चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा विलेन बनेगा ये दिग्गज, हर बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप होने की हासिल है महारथ
Published - 19 Jan 2025, 05:36 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को दुबई के टिकट मिल चुके हैं। इस दौरान फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले एक दिग्गज खिलाड़ी को भी भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है। अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट में हारती है तो ये खिलाड़ी इस हार की मुख्य वजह बन सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और साथ ही क्यों उसके बारे में ऐसी भविष्यवाणियां की जा रही हैं
अगर टीम इंडिया Champions Trophy 2025 के लिए हारती है तो ये खिलाड़ी होगा जिम्मेदार
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा को भी मौका मिला है। सबसे पहले तो उनका चयन बेहद अजीब है। क्योंकि भारतीय टीम में चार स्पिनर चुने गए हैं। इनमें अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। अक्षर और जडेजा को एक साथ मौका देना थोड़ा अजीब फैसला है क्योंकि दोनों एक ही तरह के खिलाड़ी हैं। ऐसे में एक जैसे खिलाड़ी को टीम में खिलाना अजीब है।
रविंद्र जडेजा का पिछला प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा
पिछले प्रदर्शन के आधार पर अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा के उपर मौका दिया जाना चाहिए था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में मुख्य चयन समिति ने दोनों फ्लेयर्स को चुना। दूसरी बात, जडेजा भारतीय टीम में चुने जाने के हकदार नहीं थे क्योंकि पिछले आईसीसी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने अपने बल्ले या गेंद से ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं दिखाया, जिससे भारतीय टीम को मैच जीतने में मदद मिली हो। इसके उलट अगर अक्षर पटेल को देखें तो उन्होंने पिछले टी20 टूर्नामेंट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
देखें पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में कैसा रहा प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा के पिछले दो ऐसे टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट में कुल आठ मैच खेले और सिर्फ 35 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए और 120 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि इतना फ्लॉप होने के बाद वे जगह के हकदार नहीं हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें मौका मिलेगा।
Tagged:
team india Champions trophy 2025 ravindra jadeja