चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इस खिलाड़ी को बाहर करने पर भड़के आकाश चोपड़ा, आंकड़े दिखाकर रोहित-अगरकर को किया शर्मिंदा

Aakash Chopra: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने टीम को लेकर कुछ ऐसे फैसले लिए जिनसे पूर्व....।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Aakash Chopra angry over exclusion of this player from Champions Trophy 2025 embarrassed Rohit-Agarkar by showing statistics

Aakash Chopra: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने टीम को लेकर कुछ ऐसे फैसले लिए जिनसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी और फैंस भी सहमत नहीं हुए। इस कड़ी में दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में खूंखार खिलाड़ी को शामिल नहीं करने के लिए बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की आलोचना की।

चैंपियंस ट्रॉफी से इस खिलाड़ी को बाहर करने पर भड़के आकाश चोपड़ा

aakash chopra

शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की।जहां धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल के बाद वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहे, तो वहीं अनफ़िट जसप्रीत बुमराह के टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की तस्वीर अभी साफ नहीं है।

इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर सबको चौंका दिया है। इसकी वजह से अजित अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर पर कई सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं, जिसमें आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी शामिल हो गया है। 

आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो जाने के बाद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर)  अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। अपने ट्वीट में उन्होंने वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के आंकड़े शेयर किए, जिसमें सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। एक कुलदीप यादव और दूसरे मोहम्मद सिराज। ऐसे में  उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा कि, "इस सूची में केवल दो भारतीय हैं। केवल एक भारतीय तेज गेंदबाज। 01.01.2022 से सबसे अधिक वनडे विकेट। उनका नाम मोहम्मद सिराज है।"

मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करने की ये थी वजह

गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की वजह का भी खुलासा किया था। उनका कहना था कि मोहम्मद सिराज नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते हैं और जब गेंद पुरानी हो जाती है तो उनका प्रभाव कम हो जाता है। इसलिए टीम मैनेजमेंट को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसे गेंदबाजों की तलाश थी जो नई और पुरानी दोनों गेंदों से बेहतरीन प्रदर्शन कर सके। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने मोहम्मद सिराज से पहले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को तरजीह दी। लेकिन, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सेलेक्टर्स को आईना दिखा दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा। 

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4...., रणजी के इतिहास में कोहली का ऐतिहासिक शतक, गेंदबाजों पर किया हमला, तिहरे शतक से रचा नया कीर्तिमान

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की कप्तानी में अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए भारत की C टीम फिक्स! करुण नायर को भी मौका

Virat Kohli Rohit Sharma aakash chopra Champions trophy 2025 Mohammed Siraj