Rishabh Pant: शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर द्वारा चुनी गई इस टीम हर किसी को चौंका दिया है। संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर उन्होंने बड़ा फैसला लिया। टीम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद खबर आ रही है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया जाएगा। टीम मैनेजमेंट जल्द ही आधिकारिक तौर पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती है।
ऋषभ पंत बने कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/AZpRMHr15XwrvNNCKTVZ.png)
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अगले महीने से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टीम की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही उनके कप्तान बनने की अपडेट सामने आने लगी। दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में संजीव गोयनका की स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए खर्च ऋषभ पंत को अपने खेमे में शामिल किया। अब फ्रेंचाईजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया है।
इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
आईपीएल 2024 के बाद एलएसजी ने अपने पिछले सीजन के कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद से ही वह इस पद के लिए दावेदार तलाश रही थी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने से पहले उनके हाथों में दिल्ली कैपिटल्स की बागडोर थी। लगभग तीन सालों तक उन्होंने इस टीम के कप्तान की भूमिका निभाई है। हालांकि, इस दौरान वह टीम को एक भी ट्रॉफी नहीं जीता पाए। ऐसे में उनका मकसद अपनी नई टीम को खिताब दिलाने का होगा।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे थे सबसे महंगे
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बड़ा दांव खेला था। वह नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। 27 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में पहली बाद दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाला है। साल 2016 से ही वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हुए थे। इस टीम के लिए उन्होंने 111 मुकाबलों की 110 पारियों में कुल 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है?
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वॉड अनाउंस करने के साथ ही सेलेक्टर्स ने कर दी ये सबसे बड़ी गलती, टूर्नामेंट में भारत की हार पक्की
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, सूर्या को आराम, यशस्वी कप्तान, 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू