जिस खिलाड़ी को अगरकर नहीं समझ रहे हैं टीम इंडिया के लायक, वो घरेलू क्रिकेट में मचा रहा तबाही, लगा रहा रनों का अंबार

टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का मौका दिया है। लेकिन इस बीच वह एक ऐसे खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं जो घरेलू क्रिकेट में खूब धमाल मचा रहा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ajit Agarkar

टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का मौका दिया है। उन्होंने रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल जैसे आईपीएल सितारों पर भरोसा जताया और उन्हें टीम में जगह दी। लेकिन इस बीच, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) लगातार एक होनहार खिलाड़ी की अनदेखी कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के कारण यह खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए दरवाजे खटखटा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इसने अपने बल्ले से तबाही मचा दी है। 

अजीत अगरकर इस होनहार खिलाड़ी को कर रहे हैं लगातार अनदेखा 

Ajit Agarkar ने डब्लूटीसी फाइनल से पहले लिया बड़ा फैसला

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के मुख्य चयनकर्ता बन जाने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। उनकी अगुवाई वाली चयन समिति युवा खिलाड़ियों पर भरोसा कर मौका दे रही है। बीते समय में कई उभरते हुए सितारों को डेब्यू का मिला है। लेकिन इसकी वजह से अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। मध्यक्रम का यह बल्लेबाज टीम में जगह हासिल करने के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा है। इसके बावजूद वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। श्रेयस अय्यर को आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में अगस्त 2024 में देखा गया था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024) में शिरकत की। मुंबई का नेतृत्व करते हुए वह बतौर बल्लेबाज कमाल के नजर आए। उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की और इस सत्र के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे। अगर श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात की जाए तो SMAT के आठ मैच की सात परीयों में उन्होंने 329 रन बनाए हैं, जिसमें एक शत्तक भी शामिल है। इस दौरान उनका औसत 54.83 और स्ट्राइक रेट 189.08 का रहा है। 

टीम इंडिया में होगी वापसी!

खराब फॉर्म के कारण अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया और वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया था। इस दौरान उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के भी आदेश मिले। वहीं, अब रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दमदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें वापसी के लिए दावा पेश कर दिया है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता है या नहीं। बता दें कि इन सीरीज का आयोजन जनवरी-फरवरी 2025 में होगा। 

यह भी पढ़ें: फिर गाबा का घमंड तोड़ने के लिए भारत की खूंखार प्लेइंग-XI तैयार, रोहित शर्मा हुए बाहर, तो इन 3 धुरंधरों की हुई एंट्री

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, गाबा टेस्ट के बीच 537 विकेट लेने वाले सीनियर गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Syed Mushtaq Ali Trophy team india shreyas iyer Ajit Agarkar