25 जनवरी को मिल गया टेस्ट टीम का अगला कप्तान, इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की गद्दी लेने का ठोका दावा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और टीम में जगह पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जहां एक ओर उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ प्रशंसक...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma (1)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और टीम में जगह पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जहां एक ओर उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ प्रशंसक उन्हें कप्तानी के पद से हटाने की मांग करने लगे हैं। इस बीच अब एक खूंखार बल्लेबाज ने टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। 

रोहित शर्मा की गद्दी के लिए मिला दावेदार 

बतौर कप्तान Rohit Sharma का ये टूर्नामेंट हो सकता है आखिरी 
25 जनवरी को मिल गया टेस्ट टीम का अगला कप्तान, इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की गद्दी पर ठोका दावा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने लगभग 16 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। लेकिन हाल के दिनों में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है, जिसकी वजह से उनकी उम्र और फॉर्म को देखते हुए यह सवाल उठने लगा है कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। वहीं, अब टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की गद्दी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। 

यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

23 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों पंजाब और कर्नाटक टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल की टीम को न्योता दिया, जिसके बाद पंजाब पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में कर्नाटक ने 475 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। 

शतक जड़ मचाई सनसनी 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। उन्होंने 11 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। हालांकि, उनकी यह पारी भी पंजाब को जीत नहीं दिला पाई। लेकिन शुभमन गिल के प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: रणजी में 12 विकेट चटकाने के बाद रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी से हिलाई धरती, गेंदबाजों की कर दी जमकर पिटाई, कूटे इतने रन

यह भी पढ़ें: रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, इन 3 खिलाड़ियों की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, अगरकर को नहीं हैं बिल्कुल भी पसंद

team india Rohit Sharma indian cricket team shubman gill