साल 2023 भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए काफी यादगार रहा। पिछले साल 29 जून को टीम इंडिया ने (Team India) दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर चैंपियंस का खिताब हासिल किया था। लगभग 16 सालों के बाद भारत टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने में कामयाब हुई। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन अब विश्व कप टीम (Team India) का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट आई है, जिसकी वजह से उसका पत्ता कटता नजर आ रहा है।
वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी का मुश्किल में पड़ा करियर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/08/J0hKDbFFcXFW3qirdzaE.jpg)
क्रिकेट जितना रोमांचक खेल होता है, उतना अनिश्चितताओं से भरा हुआ भी। जहां कभी फ्लॉप खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी को चौंका देता है, तो वहीं कई बार धाकड़ खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन कर दर्शकों को निराश करते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम (Team India) के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी के साथ देखने को मिला है। पिछले कुछ समय में इस खिलाड़ी बैक टू बैक फ्लॉप पारी खेल टीम में अपनी जगह खतरे में डाल दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस क्रिकेटर के करियर में 31 साल की उम्र में ही ब्रेक लग गई है।
बल्ले से हो रहा है फ्लॉप
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने लगभग तीन साल तक टीम से बाहर रहने के बाद पिछले साल धमाकेदार वापसी की थी। साल 2024 में अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज के लिए उनका चयन हुआ था, जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी को प्रभावित किया और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में जगह बनाई। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। मार्की टूर्नामेंट में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा।
रणजी ट्रॉफी में रहा बल्ला खामोश
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही शिवम दुबे के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से टीम इंडिया मैनेजमेंट ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए उनका पहले चयन नहीं हुआ था। लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी के इंजर्ड हो जाने के बाद उन्हें बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम में जगह दी। हालांकि, उन्हें ड्रॉप कर भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी। इसी के बताते हुए चले कि 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण के मैच में शिवम दुबे का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। दोनों पारियों में वह डक आउट हो गए।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: रोहित शर्मा की इस वजह से फिर T20 टीम में हुई वापसी, बुमराह की भी एंट्री, लेकिन विराट कोहली बाहर
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शिखर धवन का संन्यास से यू-टर्न, एक बार फिर भारतीय टीम में हुए शामिल