बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शिखर धवन का संन्यास से यू-टर्न, एक बार फिर भारतीय टीम में हुए शामिल
Published - 25 Jan 2025, 12:16 PM

संन्यास के बाद Shikhar Dhawan इस टीम का बनेंगे हिस्सा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/6j7h7epyqCqLLdMUR7ZT.png)
विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग (orld Championship Of Legends) शुरुआत 18 जुलाई से होने जा रही है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के संस्थापक और सीईओ हर्षित तोमर ने भी अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया साझा की.
उन्होंने खुलासा किया कि इस लीग के लिए धवन का पहले खिलाड़ी के रूप में नामकन मिला है. जिसपर उन्होंने खुशी जाहिर की. वही उनके अलावा टी20 संस्करण वैश्विक क्रिकेट सितारों और दिग्गजों खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जा सकता है.
Shikhar Dhawan will play for India Champions in the WCL starting July. pic.twitter.com/YJKu4xo1nw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
CEO हर्षित तोमर ने दी बड़ी प्रकिक्रिया
वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड के को लेकर ECO की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे.हमे पूरा विश्वास ही कि फैंस को इस लीग में एक अलग अनुभव होगा.
''हमें पूरा भरोसा है कि हम लीग के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य क्रिकेट के स्वर्णिम युग को वापस लाना है.हमारा मुख्य ध्यान आने वाले दिनों में वैश्विक भागीदारी को सही तरीके से प्राप्त करना होगा, ताकि दूसरे संस्करण को अविस्मरणीय बनाया जा सके.”
Tagged:
shikhar dhawan