रणजी में 12 विकेट चटकाने के बाद रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी से हिलाई धरती, गेंदबाजों की कर दी जमकर पिटाई, कूटे इतने रन
Published - 25 Jan 2025, 05:52 AM

Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कई बड़े सितारे रणजी ट्रॉफी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सौराष्ट्र की ओर रणजी ट्रॉफी का हिस्सा है. जडेजा दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में मैदान पर उतरे. इस दौरान उनकी फिरकी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 12 बल्लेबाजों का अकेला शिकार किया. वहीं जब उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो उन्होंने मात्र 36 गेंदों में इतने रन ठोक डाले. जड्डू को शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
Ravindra Jadeja सौराष्ट्र की जीत के हीरो बने
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/IMxeV3SI7Sj6ZH1VbAPh.png)
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. वह जब भी मैदान में उतरते है तो करामात दिखाने से पीछे नहीं हटते. इंटरनेशनल मैचों के बाद घरेलू क्रिकेट में भी उनका भौकाल देखने को मिला. दरअसल रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और सौराष्ट्र का आमना-सामना हुआ. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों पर ही सिमेत गई, जिसमें रवींद्र जडेजा अहम किरदार रहा. उन्होंने 17.4 ओवर्स में 66 रन दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.जबाव में सौराष्ट्र की टीम ने 271 रन बनए.
वहीं दूसरी पारी में बैटिंग के लिए दिल्ली की टीम की हालात बद से बदत्तर दिखी और 100 आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी और 94 रनों पर सिमटे गई.सौराष्ट्र को दूसरी पारी में 15 रन बनाकर मुकाबले 10 विकेट से जीत लिया. इस जीत के रवींद्र जडेजा रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया.
12 विकेट लेकर, बल्ले से इतने रनों का दिया योगदान
दिल्ली के खिलाफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) काल बनकर उभरे. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते दिल्ली की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 12 विकेट अपने खाते में जोड़े. रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में करिश्मा दिखाने बाद बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए नजर आए. उन्होंने पहली पारी में 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने धमाकेदार शॉट्स खेलते हुए 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के की मदद से 36 रनों का अमूल्य योगदान दिया.
Tagged:
Ranji trophy ravindra jadeja