रणजी ट्रॉफी भी खेलने के लायक नहीं हैं ये 3 बड़े स्टार खिलाड़ी, लेकिन फिर भी खेल रहे हैं टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Published - 24 Jan 2025, 12:04 PM
Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया. लेकिन, इस दौरान कई खिलाड़ियों की पोल खुल गई. लिस्ट में स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी उम्मीदों के साथ चुना गया है कि वह में चमचमाती ट्रॉफी लेकर भारत लेकर लौटेंगे. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका खराब प्रदर्शन देखने के बाद फैंस शायद उम्मीद छोड़ दे. ऐसे में बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कि खराब फॉर्म के बावजूद उन प्लेयर्स का आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सिलेक्शन किस आधार पर किया गया है. आइए आपको एक-एक कर उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं....
1. रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/jyPJ5jbmdc5O7GT6WHaw.png)
इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है. जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए कप्तान के रूप में चुना गया है. लेकिन, उनका मौजूदा फॉर्म कैसा है किसी से छिपा नहीं है. दरअसल, रोहित ने साल 2024 में 14 मैच की 26 पारियों में 24.76 की साधारण औसत से सिर्फ 624 रन ही बनाए. वहीं BGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 34 रन ही बना सके. जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने हाथ आजमाए ताकि फॉर्म हासिल कर सके. लेकिन, हिटमैन को निराशा ही हाथ लगी, जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
2. ऋषभ पंत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/PO0WnSUheo0YnUAOS9zK.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आउट ऑफ कलर दिख रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ उतरने का फैसला किया. दिल्ली की टीम को इस मैच में बुरी तरह से 10 विकेटों से करारी हार मिली. कारण सिर्फ खराब बल्लेबाजी. ऋषभ पंत जैसे बड़े और स्टार बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. पंत ने पहली पारी में 10 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि 17 रन ही बना सके. बता दें कि दोनों बार उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया जो सौराष्ट्र की टीम से खेल रहे हैं.
3. श्रेयस अय्यर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/hx4WaWArBYgcvL3brgBj.png)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड में चुना गया है. अय्यर मध्य क्रम में भारत के लिए बैटिंग करने उतर सकते हैं. लेकिन, उससे पहले रणडी ट्रॉफी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के नौसिखिया गेंजबाजों के सामने अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकले वह पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. अगर, अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में शुरूआती मैच में रन नहीं बना पाए तो उन्हें पूरा टूर्नामेंट में पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़े: ICC ने टेस्ट ऑफ द ईयर टीम का किया ऐलान, रोहित-विराट बाहर, पैट कमिंस को बनाया कप्तान
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Rohir Sharma Ranji trophy