रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, इन 3 खिलाड़ियों की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, अगरकर को नहीं हैं बिल्कुल भी पसंद
भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाजों ने हिस्सा लिया है. कुछ ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान भी खींचा है। 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वापसी नहीं कर पाएंगे....।
रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, इन 3 खिलाड़ियों की नहीं होगी Team India में वापसी, अगरकर नहीं हैं बिल्कुल भी पसंद Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े खिलाड़ी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वे खिलाड़ी वापसी के लिए बेताब हैं और कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें 3 सीनियर खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. लेकिन, चयनकर्ता चाहकर भी इन खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वापसी का चांस नहीं दें पाएंगे. आइए जानते हैं कौन वो खिलाड़ी खिलाड़ी ?
1. ईशान किशन
ईशान किशन Photograph: ( Google Image )
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) ईशान किशन (Ishan Kishan) ने लंबे समय से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उन्होंने पिछले साल अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. तब से किशन की वापसी नहीं हो पाई है. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में ईशान ने कुछ अच्छी पारियां खेली. उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी. जबकि गोवा के खिलाफ उनके बल्ले से 48 रन देखने को मिले थे. लेकिन, टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है, वनडे प्रारूप में ऋषभ पंत का कब्जा है. वहीं टी20 प्रारूप में संजू सैमसन को कीपर बल्लेबाज के तौर पर निरंतर मौके मिल रहे हैं. ऐसे में ईशान की टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है.
2. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर Photograph: ( Google Image )
लॉर्ड ठाकुर के नाम से प्रसिद्ध शार्दुल ठाकुर को अचानक टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया. उन्हें एक बाद एक द्विपक्षीय सीरीज में मौके नहीं मिल रहे हैं. चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन, उनका घरेलू प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. बता दें कि विजय हजारे में उन्होंने 73 और 43 रनों की पारी खेली. जबकि 10 विकेट लेने में सफल रहे.
इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुश्किल परिस्थति में अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन, टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है. क्योंकि, टीम में पहले से ही ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों की भरमार है.
3. शिवम मावी
शिवम मावी Photograph: ( Google Image )
इस लिस्ट में तीसरा नाम तेज गेंदबाज शिवम मावी का है. जिन्होंने अपनी धारदार बॉलिंग के दम पर टीम इंडिया (Team India) का सफर तय किया था. उन्हें पिछले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाप टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन, मावी जितनी तेजी से इंंडियन टीम में आए थे, उतनी ही तेजी से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
बता दें कि विजय हजारे और रणजी में उनकी शानदार परफॉर्मेंस रही. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से करिश्मा किया. उन्होंने 9 विकेट अपने खाते में जोड़े. यहां तक रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में भी वो गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, सेलेक्टर्स जैसे उन्हें भुला ही चुके हैं. बता दें कि सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिल पाई तो ऐसे में मावी की भारतीय टीम में उनका वापसी कर पाना संभव नहीं दिख रहा है.