वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! चैंपियंस ट्रॉफी वाले 12 खिलाड़ी शामिल

Published - 26 Jan 2025, 05:04 AM

IND vs WI ODI

IND vs WI: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टी20आई मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी, शनिवार को चेन्नई में खेला गया था। इंग्लैंड से टी20आई और वनडे में दो-दो हाथ करने के बाद इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना है, जहां पर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं, वेस्टइंडीज को भी भारत का दौरा करना है। कैरिबियाई टीम को भारत में तीन वनडे मैच की सीरीज (IND vs WI) खेलनी है, जिसकी 15 सदस्यीय टीम में यह धाकड़ खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इसमें 12 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी होंगे।

कब होगी भारत और वेस्टइंडीज की भिड़ंत?

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच यह एकदिवसयी श्रृंखला सितंबर-अक्तूबर 2026 में खेली जाएगी। वेस्टइंडीज भारत में 5 टी20आई और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलने उतरेगी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वनडे के तीनों मैच किन-किन मैदानों में खेले जाएंगे। साथ ही अभी तक इनकी तारीखों के ऐलान भी नहीं किए गए हैं। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे सीरीज (IND vs WI) के लिए 15 सदस्यीय टीम में 12 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हो सकते हैं।

क्या रोहित होंगे कप्तान?

37 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई पदाधिकारियों को साफ कर दिया था कि वह 2 से 3 महीने के भीतर कप्तानी का पद छोड़ देंगे, लेकिन इससे पहले बीसीसीआई भविष्य के कप्तान की तलाश कर सकती है। इसके बाद बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया है, इससे साफ है कि भारत के अगले कप्तान के रूप में बीसीसीआई पदाधिकारी शुभमन गिल को देख रहे हैं, लेकिन खबरें यह भी हैं कि रोहित शर्मा साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप खेलने का प्लान कर रहे हैं अगर ऐसा होता है तो वह बतौर ओपनर भूमिका निभा सकते हैं और इस सीरीज (IND vs WI) में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

संजू की वनडे में वापसी!

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI) के लिए संजू सैमसन को वनडे टीम में मौका मिल सकता है। संजू टी20आई के अलावा वनडे में भी खुद को साबित कर चुके हैं, लेकिन उनकी जगह अभी तक स्थापित नहीं हो सकी है। लेकिन इस सीरीज के लिए संजू को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है और तीनों मैच खेलने का मौका भी मिल सकता है। लेकिन संजू बतौर बल्लेबाज इस सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं, जबकि विकेट के पीछे की भूमिका केएल राहुल को सौंपी जा सकती है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और तनुष कोटियान।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की 31 की उम्र में करियर पर लगा ब्रेक, बल्ला पकड़ना भी गया भूल

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में फूंकी नई जान, संन्यास की कगार पर आकर पलटी बाजी, हर कोई हैरान

Tagged:

IND vs WI team india Rohit Sharma Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.