24 घंटे में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में फूंकी नई जान, संन्यास की कगार पर आकर पलटी बाजी, हर कोई हैरान
Published - 26 Jan 2025, 04:27 AM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ही अपनी शानदार परफ़ोर्मेंस से भारत को बैक टू बैक मैच जीतने में मदद की। कोलकाता के बाद चेन्नई में भी सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी विजयी परचम फहरा पाई। इस बीच भारतीय टीम (Team India) के एक खिलाड़ी ने गेंद से बवाल मचाकर अपने करियर में जान फूंक दी है। 24 घंटों में इस क्रिकेटर ने अपना करियर बर्बाद होने से बचा लिया।
24 घंटे में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में फूंकी जान
जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच जारी है। 23 जनवरी से सीजन के दूसरे चरण का आगाज हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी डूबते करियर में जान फूंक दी है। कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि यह खिलाड़ी कभी संन्यास का ऐलान कर सकता है। लेकिन अब उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली है।
गेंदबाजी से मचाया धमाल
दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैच टेस्ट सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बल्ले और गेंद दोनों से ही वह बुरी तरह फ्लॉप हुए थे, जिसकी वजह से उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह पर सवाल उठने लगे थे। इस बीच उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी की गई। लेकिन अब रणजी ट्रॉफी 2024-25 में घातक गेंदबाजी कर रवींद्र जडेजा ने अपने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। 23 जनवरी से दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह सौराष्ट्र टीम की जीत के हीरो रहे। गेंद से कोहराम मचाते हुए उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया।
ऋषभ पंत का किया शिकार
ऋषभ पंत की दिल्ली टीम के खिलाफ खेलते हुए रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में पांच विके झटकी। इसके बाद दूसरी पारी में उनके हाथ सात सफलताएं लगी। इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा, सनत सांगवान, आयुष बढोनी, जॉनटी सिद्धू, ऋषभ पंत, मयंक गुसैन और सुमित माथुर का शिकार किया। रवींद्र जडेजा की इस गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र टीम 19 विकेटों से दिल्ली को मात देने में कामयाब हुई, जिसकी वजह से उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Tagged:
indian cricket team Ranji trophy ravindra jadeja