बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान! 15 सदस्यीय टीम में 5 तगड़े विकेटकीपर शामिल
Published - 25 Jan 2025, 08:47 AM
Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी टीम इंडिया (Team India) इंंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारत ने इस सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. जबकि दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को विदेश दौरे पर रवाना है. जहां भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ 5 कीपर बल्लेबाजों को भी स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है...
Team India टी20 सीरीज में बांग्लादेश के साथ करेगी दो-दो हाथ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/QbBFeS6NEuJiJntqxyQh.png)
साल 2026 में भारत में टी20 विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को भारत नहीं विदेशी दौरे पर भिविन्न टीमों के साथ टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. इस समय इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है. इस दौरे के बाद भारत को अगस्त में बांग्लादेश के लिए रवाना होना है.
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैच खेलने हैं. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बात दें कि पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था. जिसमें उन्हें 3 टी20 सीरीज में 3-0 से हार झेलन पड़ी, ऐसे में बांग्लादेश अपने घर में भारत हराकर पिछली सीरीज का हिसाब चुकता कर सकती है,
स्क्वाड में इन 5 तगड़े विकेटकीपर बल्लेबाजों को मिल सकता है चांस
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में उनकी कप्तानी में 1 या 2 नहीं बल्कि चयनकर्ता 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मैदान में उतार सकते हैं. इस लिस्ट में ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, जीतेश शर्मा शामिल किया जा सकता है. ऋषभ पंत और केएल राहुल की टी20 में वापसी हो सकती है. क्योंकि, आने वाले दिनों में भारत को टी20 विश्व कप खेलना है.
इस सीरीज में दोनों सीनियर खिलाड़ियों की तैयार हो सकती है. इसके अलावा चयनकर्ता संजू को बैकअप में लेकर चल रहे हैं. ताकि उनकी जरूरत पड़ने पर उन्हें मैदान में उतारा जा सके. इन दिनों संजू का फार्म गजब है. उनके बल्ले से एक बाद एक विस्फोटक पारी देखेने को मिल रही है. उन्होने साउथ अफ्रीका के घर में 3 मैचों में 2 शतक जमाए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, जीतेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6.... 32 गेंदों में ऋषभ पंत का तूफानी शतक! 8 चौकों और 12 छक्कों से गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
Tagged:
team india IND vs BAN indian cricket team Suryakumar Yadav