GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल, किसकी टीम का पलड़ा है भारी, यहां देखे हेड टू हेड के आंकड़े
Published - 24 Mar 2025, 12:40 PM

GT vs PBKS: 25 मार्च को जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स होगी तो उनके सामने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) होगी। मंगलवार को खेले जाने वाले इस घमासान मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। मैच से पहले यह दोनों ही दल जमकर अभ्यास कर रहे हैं। गुजरात और पंजाब की टीमें चाहेंगी कि वह आईपीएल 2025 का आगाज जीत के साथ करें, लेकिन मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि हेड टू हेड में बाजी को कौन मार रहा है।
गुजरात का पलड़ा भारी
आईपीएल में साल 2022 में एंट्री मारने वाली गुजरात टाइटंस का पलड़ा पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के खिलाफ भारी है। अब तक इन दोनों ने आपस में कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में बाजी गुजरात टाइटंस ने मारी है तो दो मुकाबले पंजाब किंग्स के पक्ष में गए हैं। ऐसे में गुजरात का पलड़ा हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारी है। खास बात यह है कि आईपीएल 2025 का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) के गढ़ यानी अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां पर जीटी को शिकस्त देना अय्यर की सेना के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। वहीं, कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में जमकर रन उगल रहा है, तो अहमदाबाद में आकर उनके रन बनाने की गति दोगुनी हो जाती है।
शशांक ने पलट दिया था मैच
पिछली बार इन दोनों टीमों के बीच आमना-सामना अप्रैल को इसी मैदान पर हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) ने शशांक सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर मैच का पासा बदल दिया था। तब शशांक ने सिर्फ 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन ठोक पंजाब किंग्स को 3 विकेट से जीत दिलाई थी और खास बात यह है कि वह मैच अहमदाबाद के मैदान पर ही खेला गया था। यानी पंजाब के पास प्लस पॉइंट यह है कि वह इस टीम के खिलाफ पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) बैक टू बैक दूसरी बार हराने में सफल हो पाती है या फिर अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ करती है।
ये भी पढ़ें- बिना स्पेशलिस्ट ओपनर उतरेगी पंजाब किंग्स? गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI
ये भी पढ़ें- GT vs PBKS: श्रेयस उतरेंगे बचाने अपना ताज, क्या शुभमन दे पाएंगे मात? जानिए पंजाब बनाम गुजरात मुकाबले की सभी जानकारी