आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

आईसीसी ने अगस्त 2019 से टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस इवेंट ने मानो टेस्ट क्रिकेट में नई जान फूंक दी है और अब सभी को चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का इंतजार है। फिलहाल केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच चुकी है।

लेकिन अभी दूसरी टीम के रूप में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है। जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी, उसे 18 से 22 जून को लॉर्ड्स या फिर साउथैम्पटन के मैदान पर किवी टीम के साथ मैच खेलना होगा।

अब तक ये टेस्ट चैंपियनशिप बेहद रोमांचक रही है। एक तरफ बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं, तो वहीं गेंदबाजों की आक्रामकता भी देखते ही बनती है। मगर इनमें से जिस खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया होगा, उसे ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें मिल सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब।

3 खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

1- मार्नस लाबुशेन

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

अगस्त 2019 में जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एशेज सीरीज खेल रही थी, तब स्टीव स्मिथ के कनकशन के बाद मार्नस लाबुशेन को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस बल्लेबाज ने कुछ ऐसी बल्लेबाजी की, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया और लाबुशेन ने स्क्वाड में ही नहीं बल्कि प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली।

तब से लगातार लाबुशेन अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और मौजूदा वक्त में वह खेली जा रही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

जी हां, लाबुशेन ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 72.82 के शानदार औसत के साथ 1675 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतक व 9 अर्धशतक निकले हैं। लाबुशेन का उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होना लाजमी है, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।

2- पैट कमिंस

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत सकते हैं, उनमें से दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से ही है और वह नाम है तेज गेंदबाज पैट कमिंस का।

इस तेज गेंदबाज ने ना केवल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत बल्कि पिछले कुछ सालों में तीनों ही फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों में मन में अपना खौफ पैदा किया है। बात करें, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तो पैट कमिंस अब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

उन्होंने 14 मैच खेले हैं, जिसमें 21.02 के औसत व 47.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 70 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 158 मेडेन ओवर फेंके हैं। कमिंस मौजूदा विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

3- जो रूट

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

इस लिस्ट में तीसरा नाम हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का। इंग्लिश कप्तान इन दिनों कमाल के फॉर्म में हैं और वह चल रही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अतर्गत रूट की बल्लेबाजी बेहद आक्रामक रही है। उन्होंने अब तक खेले गए 18 मैचों में 53.44 के औसत से 1550 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक व 8 अर्धशतकीय पारी निकली है। रूट कोरोना वायरस के बाद जब से क्रिकेट की वापसी हुई है, तब से अलग ही लय में नजर आए हैं।

श्रीलंका दौरे पर उन्होंने दो टेस्ट मैचों में एक दोहरा शतक व एक शतक लगाया और इसके बाद भारत दौरे पर आए और पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। फिलहाल रुट को अभी भारत के साथ बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करनी है, यदि वह अपनी यही आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हैं, तो वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।

जो रूट पैट कमिंस मार्नस लाबुशेन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप