अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! गिल कप्तान, राहुल उपकप्तान

Team India: इंग्लैंड टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पट है। इस समय दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है। जबकि 6 फवरी से एकदिवसीय सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे नवंबर में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team india

Team India: इंग्लैंड टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पट है। इस समय दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है। जबकि 6 फवरी से एकदिवसीय सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे नवंबर में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। घर पर उसका दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से सामना होगा। ऐसे में आज हम इस लेख में उन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिनका IND vs SA ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में चयन हो सकता है...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया 

Team india odi

टीम इंडिया (Team India) के इस साल की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा देने के बाद उसको वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा। इसलिए अब भारतीय खिलाड़ी आगामी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान टीम का दक्षिण अफ्रीका से भी सामना होगा। नवंबर-दिसंबर में दोनों टीमों के बीच तीनों प्रारूपों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत के कंधों पर है। 

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है। रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन और बढ़ती उम्र की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उनके बाद शुभमन गिल को टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। उन्हें घरेलू स्तर पर कप्तानी करने का काफी अनुभव है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह कप्तान की भूमिका निभाई चुके हैं। इस दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। 

केएल राहुल को मिल सकती है उपकप्तान 

भारतीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। 32 वर्षीय खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी कर हर किसी को प्रभावित किया। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त कर सकते हैं। बात की जाए टीम की तो इसमें यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह जैसे कई धाकड़ खिलाड़ियों का चयन हो सकता है।  

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम 

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: कोच गौतम गंभीर की ‘BAD BOOK’ में दर्ज हो चुका है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम, इसलिए टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

team india kl rahul shubman gill IND VS SA