Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी लगभग छह महीने तक कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेंगे। लेकिन जब जून में टीम इंडिया की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी तो उसको इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया जैसी खूंखार टीमों का सामना करना है। इस साल अक्टूबर में भारतीय टीम (Team India) कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने वाली है, जिसके लिए कप्तान केएल राहुल को बनाया जा सकता है।
केएल राहुल बन सकते हैं कप्तान
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चौथे चक्र की अपनी दूसरी सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। अक्टूबर 2025 में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) नए रंग में नजर आ सकती है। दरअसल, कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उनके बाद टीम की कमान केएल राहुल को सौंप सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में किया था कमाल
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी जुझारू पारियों से भारतीय टीम (Team India) को जीत दिलाने की नामुमकिन कोशिश की थी। इसके अलावा उन्हें कप्तानी का भी खासा अनुभव है। साल 2022 में श्रीलंका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। हालांकि, इस दौरान भारत के हाथों हार लगी थी। लेकिन बीसीसीआई एक बार फिर उन पर भरोसा जता सकती है।
शुभमन गिल समेत बाहर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा के अलावा भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। नजरतीय चयनकर्ता इन चारों खिलाड़ियों को रेस्ट देने के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। बात की जाए अन्य खिलाड़ियों की तो यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज जैसे खूंखार खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान जल्द, जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर, हर्षित राणा की एंट्री
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...., विजय हज़ारे में दूसरे एमएस धोनी का धमाका, 31 गेंदों में हेलिकॉप्टर शॉट्स से ठोके 144 रन