चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान जल्द, जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर, हर्षित राणा की एंट्री
चैंपियंस ट्राफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरु होने में चंद दिनों का समय बचा है. टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चुका है. लेकिन, 12 फरवरी तक स्क्वॉड में बदलाव करने की आखिरी डेट है ऐसे में भारत में भी कई बड़े परिवर्तन हो सकते हैं....
चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान जल्द, Jasprit Bumrah होंगे बाहर, हर्षित राणा की एंट्री Photograph: (Google Images)
चैंपियंस ट्राफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल किया गया था. लेकिन, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय दल की घोषणा के साथ ही ये स्पष्ट कर दिया था कि उनकों इंजरी है. अगर वह रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो उन्हें बाहर होना पड़ सकता है. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए नई टीम का ऐलान हो सकता है. जिसमें बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में चुना जा सकता है. यह है बड़ा कारण
चैंपियंस ट्राफी से पहले Jasprit Bumrah हो सकते हैं बाहर
चैंपियंस ट्राफी से पहले Jasprit Bumrah हो सकते हैं बाहर Photograph: (Google Images)
चैंपियंस ट्राफी 2025 (Champions Trophy 2025) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. टूर्नामेंट की शुरुआत होने में 22 दिन बचे हैं. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय खेमे से निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर हो सकते हैं.
क्योंकि, BGT 2024-25 के आखिरी टेस्ट में इंजर्ड हो गए. रिपोर्ट में पाया गया था कि उनकी बैक में इंजरी है. जिससे उभरने में उन्हें 3 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है. लेकिन, उन्हें अधिक समय लग सकता है. ऐसे में स्थिति साफ है कि बुमराह बिना चैंपियन ट्रॉफी खेले बाहर हो सकते हैं. फिलहाल ड्रॉक्टर्स की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
क्या चैंपियंस ट्राफी 2025 में हर्षित राणा होंगे ''बैकअप''
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बाहर होना रोहित शर्मा एंड कंपनी को भारी पड़ सकता है. क्योंकि, बुमराह भारत की बॉलिंग युनिट का जान है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौर पर 32 विकेट लिए थे. वह नई और पुरानी बॉल से विकेटे चटकाते हैं. इतना ही डेथ ओवर्स में काफी किफायती साबित होते हैं. उनकी भरपाई कर पाना मुश्किल होगा. लेकिन, खबर सामने आ रही कि जस्सी के बैकअप के रूप में हर्षित राणा को चुना जा सकता है. जिनके पास अच्छी पेस है. आईपीएल में अच्छी बॉलिंग की थी. BGT में काफी प्रभावित किया था
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा
नोट: नई टीम में रिकवरी नहीं होने पर बुमराह हो सकते हैं बाहर तो हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जा सकता है.