6,6,6,6,6,6...., विजय हज़ारे में दूसरे एमएस धोनी का धमाका, 31 गेंदों में हेलिकॉप्टर शॉट्स से ठोके 144 रन

Published - 28 Jan 2025, 07:45 AM

6,6,6,6,6,6..' विजय हज़ारे में दूसरे MS Dhoni का धमाका, 31 गेंदों में हेलिकॉप्टर शॉट्स से ठोके 144 र...
6,6,6,6,6,6..' विजय हज़ारे में दूसरे MS Dhoni का धमाका, 31 गेंदों में हेलिकॉप्टर शॉट्स से ठोके 144 रन Photograph: (Google Images)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर फैंस के लिए में खास पहचान बनाई है. उनका हेलिकॉप्टर शॉट्स की दुनिया दिवानी है. वहीं टीम इंडिया के एक विकेटकीपर बल्लेबाज को दूसरा उभरता हुआ दूसरा धोनी माना जाता है. जिसने घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सामने वाली टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए और तूफानी शतक जमाकर मेला लूट लिया. आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

दूसरे MS Dhoni ने बल्ले से बरपाया कहर

संजू सैमसन ने 31 गेंदों में ठोके दिए 144 रन
संजू सैमसन ने 31 गेंदों में ठोके दिए 144 रन Photograph: (Google Image)

भारतीय क्रिकेट हिस्ट्री में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह कोई नहीं ले सकता है. वह लीजेंड है. लेकिन, कई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उन्हें अपना आइडियन मानते हैं. उनका बैटिंग के स्टाइनल को कॉपी करते हैं. वहीं केरला के लोकल बॉय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दूसरा धोनी माना जाता है. क्योंकि, उनका खेलने और कीपिंग करने का अंदाज माही से काफी मिलता जुझलता है. संजू ने विजय हजारे में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गोवा की टीम के गेंदबाजों को बखिया उधेड़ दी. उनकी इस तूफानी शतकीय पारी को आज भी घरेलू क्रिकेट में याद किया जाता है.

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन ने 31 गेंदों में ठोके दिए 144 रन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने घरेलू क्रिकेट शानदार पारियां खेली हैं. यही वजह है कि उनकी तुलना अब एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी होने लगी है। बात साल 2019 की है कि जब विजय हजारे में गोवा और करेला के बीच मुकाबला था. इस मैच में संजू सैमसन गोवा के गेंदबाजों पर बूरी तरह से टूट पड़े. उन्होंने गेंदबाजों काफी धुलाई की. इतना धोबी भी कपड़ों को नहीं धोता है. बता दें कि सैमसन ने 129 गेंदों में 212 रनों की नाबाद विशाल पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 10 छक्के बी देखने को मिले. उन्होंने 144 रन को सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से सिर्फ 31 गेंदों में बटोर लिए.

केरला ने गोवा को 104 रनों से चटाई धूल

संजू सैमसन की धमाकेदार दोहरे शतक की मदद से केरला ने इस मुकाबले में गोवा की टीम को 104 रनों के बड़े अंतर से मात दी. केरला पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं इस लक्ष्या का पीछा करने उतरी गोवा की टीम 8 विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6..... बाबर-रिजवान से खतरनाक निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ हिलाई दुनिया

Tagged:

MS Dhoni team india Ranji trophy Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.