/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/dpTPMVltB2QMHw9saSMP.png)
फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) दुबई दौरा करने वाली है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मोफल में करवाने का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसके लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम (Team India) घोषित कर चुका है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि इसमें से छह खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पत्ता कट चुका है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
दरअसल, इस साल टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अक्टूबर में भारत इन दोनों मुकाबलों की मेजबानी करेगा। हालांकि, इससे पहले ही वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को लेकर चर्चाएं होने लगी है। कहा जा रहा है कि भरत्तीय चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे छह खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इस कड़ी में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सामने आ रहा है। अटकलें लगाई जा रही है कि वह टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे 6 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
रोहित शर्मा का पिछले कुछ समय में टेस्ट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसके बाद उनके इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की खबरें आ रही है। अगर वह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम (Team India) की इकमान सौंपी जा सकती है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान की भूमिका निभाई थी, जिसमें वह कमाल के नजर आए। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली के भी सीरीज का हिस्सा बनने की संभावनाएं काफी कम है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
भारतीय चयनकर्ता युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल को रेस्ट देने के लिए उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को भी टीम से ड्रॉप किया जाएगा। इन दोनों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ये छह खिलाड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं, वहीं श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, आकाश दीप,कुलदीप यादव, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।