IND vs NZ: बुमराह हुए बाहर तो शमी की हुई एंट्री, इन 2 विकेटकीपर का कटा पत्ता, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान!

बांग्लादेश के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी टेस्ट में न्यूजीलैंड (IND vz NZ) से भिड़ने वाली है। 16 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बुमराह हुए बाहर तो शमी की हुई एंट्री, इन 2 विकेटकीपर का कटा पत्ता, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

बुमराह हुए बाहर तो शमी की हुई एंट्री, इन 2 विकेटकीपर का कटा पत्ता, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

बांग्लादेश के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी टेस्ट में न्यूजीलैंड (IND vz NZ) से भिड़ने वाली है। 16 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई। अगले हफ्ते तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर देगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि IND vs NZ टेस्ट के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?

IND vs NZ: बुमराह होंगे बाहर तो शमी को मिलेगा मौका 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाले जसप्रीत बुमराह को IND vs NZ के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वह भारत के अहम खिलाड़ी होंगे।

इन 2 विकेटकीपर का कटेगा पत्ता

ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ फ्रेश रखने के लिए टीम से बाहर कर देगा। उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। नवंबर 2023 के बाद से ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है। हालांकि, कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि उन्हें वापसी करने के लिए छह-आठ महीने लग सकते हैं।

 लेकिन अब मोहम्मद शमी ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि वह फिट हैं और जल्द ही वापसी कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के भी टीम से पत्ता कट सकता है।

इस युवा खिलाड़ी की होगी एंट्री!

विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन का IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए चयन हो सकता है। युवा बल्लेबाज को पिछले 10 महीनों से टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। इसके जरिए उनकी वापसी हो सकती है। IND vs AUS सीरीज से पहले केएल राहुल को भी ब्रेक मिल सकता है। जबकि ध्रुव जुरेल को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज किया जा सकता है। 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, यश दयाल।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, 26 साल के इस स्पिनर को इतने सालों के लिए ICC ने किया बैन

यह भी पढ़ें:ईरानी कप 2024 में आया ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी का तूफान, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां अभिमन्यु ईश्वरन की बल्लेबाज ने काटा बवाल, ईरानी कप 2024 में मचाया धमाल

Mohammed Shami jasprit bumrah IND vs NZ IND vs NZ 2024