IND vs BAN टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, 26 साल के इस स्पिनर को इतने सालों के लिए ICC ने किया बैन

IND vs BAN टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ICC ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 26 वर्षीय खिलाड़ी को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस खिलाड़ी पर ये फैसला मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद लिया गया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ICC banned 26 years old spinner from international cricket

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक रही। इस सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से अपने नाम किया। अब भारत 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 टेस्ट मैंचों की सीरीज खेलेगा। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे क्रिकेट फैंस को सभी टीमें हैरान है। आईसीसी (ICC) ने एक युवा खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 1 तक के लिए बैन कर दिया है। आईसीसी के इस एक्शन के बाद अब ये खिलाड़ी कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएगा। 

इस खिलाड़ी पर गिरी ICC की गाज

आईसीसी ने श्रीलंका के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayawickrama) पर सभी तरह के क्रिकेट खेलने के लिए एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। प्रवीण को आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोपी पाया है। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है। बैन के बाद अब उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी काफी मुश्किल हो सकती है। 

ICC ने मैच फिक्सिंग को लेकर सुनाया फैसला

प्रवीण जयविक्रमा को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। उनपर आरोप था कि 2021 में लंका प्रीमियर लीग में एक भ्रष्टाचारी की ओर से दूसरे खिलाड़ी के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए कहा था। लेकिन प्रवीण ने इसकी जानकारी बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी। इसके लिए आईसीसी ने 14 दिनों के अंदर प्रवीण से इससे संबंधित जवाब मांगा था। लेकिन, जब जवाब से ICC संतुष्ट नहीं दिखी तो उसने प्रवीण जयविक्रमा पर बैन लगाने का फैसला किया। 

2022 में खेला था आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला

प्रणीव जयविक्रमा 2022 से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह श्रीलंका के लिए अभी तक खेले गए 15 इंटरनेशनल मुकाबलों में 32 विकेट चटका चुके हैं। सबसे ज्यादा सफलताएं उन्हें टेस्ट में मिली है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 मैचों में 25 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya नहीं हैं 18 करोड़ के लायक, SRH के कोच ने बयान देकर खड़ा किया विवाद

icc Sri Lanka Cricket team Praveen Jayawickrama