बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में नहीं मिला मौका, तो ईरानी कप में Dhruv Jurel ने निकाला गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में बनाए 93 रन
Published - 04 Oct 2024, 07:21 AM

Dhruv Jurel: ईरानी कप 2024 का मैच रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का बल्ला गरजा है. उन्होंने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में अपनी क्लास दिखाते हुए शानदार पारी खेली. लेकिन. जुरेल अपना शतक पूरा करने से महज 3 रनों से चूक गए.
Dhruv Jurel ने ईरानी कप में दिखाई अपनी क्लास
बांग्लादेश के खिलाफ बन कर रह गए थे दर्शक
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को स्क्वाड का हिस्सा बने. लेकिन. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें प्लेइंग-11में शामिल करने लायक नहीं समझा. जुरेल इस पूरे दौरे पर बेच गर्म करते ही रह गए. जबकि उन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ काफी प्रभावित किया था.
न्यजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लटकी तलवार !
टीम इंडिया को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद नवंबर में विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा है. जहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
लेकिन, इन दोनों टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का खेल पाना मुश्किल है. क्योंकि, ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है. वह शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक भी बनाया. ऐसे में कप्तान पंत को ड्रॉप कर जुरेल को खिलाने की कतई भी गलती नहीं करना चाहेंगे.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर