स्टार खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाल मचाने के लिए शुरू की प्रैक्टिस, राहुल द्रविड़ दे रहे बैटिंग टिप्स

Rahul Dravid: भारत को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर खेला जाएगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Sanju Samson  ,  Rahul Dravid , ind vs ban

Rahul Dravid: भारत को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले एक स्टार खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बैटिंग करते हुए इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से बैटिंग टिप्स भी लिए हैं। सोशल मिनट्स में दोनों की तस्वीर भी सामने आई है। चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है

Rahul Dravid से कोचिंग लेते नजर आया है यह स्टार खिलाड़ी

मालूम हो कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के कोचिंग कार्यकाल को खत्म करने के बाद आईपीएल में वापस आ गए हैं। वह अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए हैं, जिस टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में संजू सैमसन को मौका मिला है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर संजू पहली पसंद होंगे।

संजू सैमसन को मिलेगी प्राथमिकता

हालांकि, संजू सैमसन के पास विकेटकीपिंग के साथ-साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी भी रहेगी। क्योंकि शुभमन गिल के रूप में यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला है। यहां सिर्फ अभिषेक शर्मा को ओपनर के तौर पर चुना गया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन अभिषेक के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। इस नए नियम से पहले सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह अपने पूर्व आईपीएल साथी और टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़  ( Rahul Dravid )से बल्लेबाजी के टिप्स लेते नजर आ रहे हैं।

राजस्थान के कोच के तौर पर शामिल हुए द्रविड़

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पहले राजस्थान टीम के कप्तान और मेंटर थे, अब वह हेड कोच के तौर पर वापस आ गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह इस बार राजस्थान को चैंपियन बना सकते हैं। संजू सैमसन की बात करें तो उनके पास बांग्लादेश सीरीज में खुद को साबित करने का मौका है। दरअसल, संजू सैमसन को पिछले काफी समय से टी20 में जो मौके मिल रहे हैं, उनमें उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। लेकिन वह मिलने वाले मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें : VVS Laxman संभाल सकते हैं NCA की जिम्मेदारी, Rahul Dravid कर चुके हैं हेड कोच पद के लिए आवेदन

Rahul Dravid Sanju Samson IND vs BAN