Abhimanyu Easwaran ईरानी कप में ठोका शतक
घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन ((Abhimanyu Easwaran) का कोई साहनी नहीं है. उन्होंने हर मौको पर रन बनाए हैं. उनका बल्ला कहीं नहीं चूकता है. लखनऊ में ईरानी कप के मुकाबले में अभिमन्यु ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई है. मुंबई के खिलाफ ईश्वरन का बल्ला गरजा. उन्होंने शतकीय पारी खेली. यह उनके करियर का 26 सेंचुरी थी. इस पारी में अभिमन्यु दोहरा शतक भी जड़ने वाले थे लेकिन 9 रन दूर यानि 191 पर आउट हो गए.
कब मिलेगा डेब्यू का मौका?
अभिमन्यू ईश्वरन ((Abhimanyu Easwaran) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान की श्रेणी में आते हैं. लेकिन, वह घरेलू क्रिकेट में 100 मैच खेलने से महज 2 मुकाबले दूर हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन, उन्हें सरफराज की तरह मीडिया में लाइमलाइट नहीं मिल सकी. बता दें कि.अभिमन्यु ने अभी तक खेले 97 मैचों में 48.44 के औसत, 25 शतक और 29 अर्द्धशतक से 7315 रन बनाए हैं. लेकिन, अभी तक भारत के लिए डेब्यू कौ मौका नहीं मिल पाया है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हो सकता है सिलेक्शन
टीम इंडिया (Team India) को इस नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले अभिमन्यू ईश्वरन ((Abhimanyu Easwaran) ने शतकीय पारी खेल सचेत कर दिया कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. अभिमन्यू को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का दूसरा डॉन ब्रैडमैन उनके नाम कई बडे रिकॉर्ड्स है. ऐसे में चयनकर्ता इस विदेशी दौरे पर अभिमन्यू को स्क्वाड में शामिल कर सकते है.