नंबर-5 के बल्लेबाज को ओपनर बनाएंगे गौतम गंभीर, IND vs BAN टी20 सीरीज में होने वाला है कमाल
Published - 03 Oct 2024, 07:33 AM | Updated - 03 Oct 2024, 08:14 AM

IND vs BAN: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में धूल चटाने के बाद टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. उनकी कोशिश होगी कि सीरीज को जीतकर बांग्लादेश को खाली हाथ उनके मुल्क वापस रवाना किया जाए. लेकिन, उनके चुनौती रहने वाली है कि इस सीरीज में कोई भी स्पेशलिस्ट ओपनर को नही चुना गया है. ऐसे में गंभीर मध्य क्रम में खेलने वाले इस खिलाड़ी से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपन कर सकते हैं आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
IND vs BAN टी20 सीरीज में कैसी होगी सलामी जोड़ी
ग्वालियर में 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. यह बात तय है. लेकिन, टीम इंडिया की सलामी जोड़ी कैसी होगी ? इस पर अभी सशंय बना हुआ है. क्योंकि, अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी विशेष ओपनर के तौर पर नहीं नजर नहीं आ रहा है.
ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की क्या प्लानिंग होगी. वह दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में किस प्लेयर पर बड़ा दांव खेेलेंगे? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. जिसका जवाब सिर्फ मैच से चंद मिनट पहले ही मिल पाएगा.
Gautam Gambhir इस प्लेयर पर खेल सकते है बड़ा दाव
संजू भारत के लिए निभा चुके हैं ओपनर की भूमिका
लेकिन, संजू 2 मैचों में भारत के लिए पारी शुरूआत भी कर चुके है. जिसमें उन्होंने 47.50 की शानदार औसत से 95 रन बनाए हैं, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें ओपनर के रोल में देखा जा सकता है.
Tagged:
IND vs BAN Gautam Gambhir Sanju Samson