Rohit Sharma ने विराट कोहली को दिया उनका टेस्ट करियर बचाने का श्रेय, बोले - "वो नहीं होता तो..."

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) कि गिनती एक चतुर कप्तान के रूप में होती है। सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि उनकी गिनती एक शानदार...

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rohit Sharma ,  Virat Kohli ,  ravi shastri ,

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा  कि गिनती एक चतुर कप्तान के रूप में होती है। सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि उनकी गिनती एक शानदार बल्लेबाज के रूप में भी होती है। उनके शानदार बल्लेबाज होने के कारनामे तो कई पिछली पारियों को देख लगाया जा सकता है। उनकी शानदार बल्लेबाजी का हालिया ताजा उदाहरण  बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में देख कर लगाया जा सकता है।

रोहित ने यशस्वी जयसवाल  के साथ मिलकर टेस्ट में  टी20 की तरह बल्लेबाजी  कि। बताते चले वह शुरुआत से ऐसे बल्लेबाजी नहीं करते थे। खासकर टेस्ट में   वह  अपने करियर की शुरुआत में  धीमी  बल्लेबाजी करते थे। अब वह इस फॉर्मेट में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इसे टेस्ट क्रिकेट में अपना पुनर्जन्म मानते हैं और इसका श्रेय विराट कोहली और रवि शास्त्री को देते हैं।

Rohit Sharma ने विराट कोहली को दिया अपने टेस्ट करियर को लेकर श्रेय 

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिए एक इंटरव्यू में बताया की विराट कोहली और रवि  शास्त्री के कारण उनका टेस्ट करियर दोबारा बन पाया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रेड-बॉल करियर को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई है।

उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे विराट और कोच रवि शास्त्री ने अभ्यास मैच में रोहित   को ओपनर बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला किया। लेकिन इस मैच में रोहित शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद भी रोहित ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी20 में भी आक्रामक खेलने का फैसला किया।

इसके बाद अक्टूबर 2019 में रोहित को पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला। रोहित ने इस मौके का फायदा उठाया।  उन्होंने   साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 176 रन बनाए। 

रोहित शर्मा ने किया खुलासा

जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने विराट कोहली और रवि शास्त्री को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा,

''मैं रवि शास्त्री और विराट कोहली का बहुत आभारी हूं, उन्हें शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। टेस्ट क्रिकेट में मेरे लिए ओपनिंग करने का फैसला आसान नहीं था।' लेकिन उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। उन्होंने प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए कहा। लेकिन मैं पहली ही गेंद पर आउट हो गया।

लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था। ऐसा लगा जैसे टेस्ट क्रिकेट में दूसरा जन्म हो। रोहित ने इस इंटरव्यू में कहा, "मुझे पता था कि मैं इस मौके का फायदा उठाना चाहता हूं।"

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

गोरतलब हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उसके बाद से  उन्होंने अब तक 61 टेस्ट मैचों में 4180 रन बनाए हैं।  इसमें 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वही उनके नाम  टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी है। 

ये भी पढ़ें :  कानपुर टेस्ट खत्म होते ही बढ़ी Rohit Sharma की मुसीबत, 8 हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

Ravi Shastri Virat Kohli team india Rohit Sharma