IND vs BAN: अभिषेक शर्मा के साथ नंबर-6 का बल्लेबाज करेगा ओपनिंग! पूर्व विकेटकीपर की इस बात से मची सनसनी

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। शुक्रवार को ग्वालियर में पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, अपने ही चेले को अनदेखा करेंगे गौतम गंभीर

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। शुक्रवार को ग्वालियर में पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट पंडितों के बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है। क्रिकेट जगत के दिग्गज टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया मैनेजमेंट को तरह-तरह की सलाहें देते हुए नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए भारत के ओपनिंग पेयर को लेकर बड़ा सुझाव दिया है।

IND vs BAN टी20 सीरीज से पहले भारत को मिली सलाह 

भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि IND vs BAN T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने कौन आएगा?

इसका जवाब देते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने जियोसिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए रिंकू सिंह आ सकते हैं।

इस युवा बल्लेबाज को करते देखना चाहते हैं ओपनिंग

सबा करीम ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए भारतीय टीम को सलाह दी कि रिंकू सिंह के लिए खुद को छठे या सातवें नंबर पर साबित करना मुश्किल है। इसलिए उन्हें IND vs BAN टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,

"इस बात की प्रबल संभावना है कि हम बतौर ओपनर रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा को साथ देख सकते हैं. रिंकू को अब तक इस टीम में जो भी अवसर मिले हैं, वे छठे या सातवें नंबर पर आते हैं।"

"उन्हें खुद को ढालने के लिए मुश्किल से ही कोई गेंद मिलती है. रिंकू एक संपूर्ण खिलाड़ी है. अगर उसे और मौके मिलते हैं और अधिक गेंदों का सामना करना पड़ता है, तो वह टीम में और अधिक मूल्य जोड़ सकता है. इसलिए इस संयोजन के होने की प्रबल संभावना है."

आक्रमकर बल्लेबाजी करने की है काबिलियत

गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू किया है। इस दौरान वह फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आए हैं। आईपीएल में भी उन्हें ओपनिंग का मौका नहीं मिल सका। ऐसे में उनको बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाना सूर्यकुमार यादव का बड़ा फैसला हो सकता है।

हालांकि, अगर रिंकू सिंह पारी का आगाज करने के लिए आते हैं तो उम्मीद है कि वह कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली भारत को पावरप्ले में तेजी से रन बनाने में मदद कर सकती है। बता दें कि 20 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने 174 के स्ट्राइक रेट से 23 मैच में 418 रन बनाए हैं। इसमें 33 चौके और 26 छक्के शामिल है।

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रीटेन, सभी खिलाड़ी है एक से बढ़ कर एक खतरनाक बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान की पत्रकार ने सामने से की जमकर बेइज्जती5 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स IPL 2025 के लिए कर सकती है रिटेन 

Suryakumar Yadav IND vs BAN Rinku Singh IND vs BAN 2024