सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI घोषित, रोहित ड्रॉप, तो सिराज-जडेजा भी बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है तो वहीं गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव होता दिखाई दे सकता है। मौहम्मद सिराज भी इस मैच से बाहर....

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की अहम टेस्ट सीरीज केली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है तो वहीं गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव होता दिखाई दे सकता है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी इस मैच से बाहर हो सकते हैं तो वहीं इनकी जगह टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों की हुई सरप्राइज एंट्री हो सकती है…

यह भी पढ़िए- विराट कोहली को आज ही टेस्ट में रिप्लेस करने का दम रखता है ये खूंखार बल्लेबाज, नंबर-4 पर ठोक चुका है 16 शतक, 52 की है औसत

सिडनी टेस्ट में होगी आखिरी लड़ाई

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के लिए सिडनी में होने वाला काफी अहम होने जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज (IND vs AUS) अपने नाम करना चाहेंगी को वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाएंगे। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है और मेलबर्न में खेला जा रहा मैच ड्रॉ हो जाता है तो हर किसी की नजर सिडनी मुकाबले पर होगी। इस अहम मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होते दिखाई दे सकते हैं। 

रोहित-सिराज होंगे टीम से बाहर!

IND vs AUS

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आखिरी मुकाबले (IND vs AUS) से छुट्टी होती नजर आ रही है। अभी तक इस पूरी सीरीज में दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। रोहित शर्मा बीते काफी समय से अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं और सिराज का टेस्ट में इस साल प्रदर्शन खराब ही रहा है। मेलबर्न में भी वो कुछ खास असरदार नहीं दिखाई दिए हैं। रविंद्र जडेजा को भी बाहर करते हुए टीम में एक तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है। 

सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) में इन तीनों खिलाड़ियों के बाहर होने के साथ ही एक बार फिर से शुभमन गिल को प्लेइंग-XI में जगह मिल जाएगी। तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा भी इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी के साथ बुमराह एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है।

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- इस खिलाड़ी पर 4.20 करोड़ रूपये लुटाकर पछता रही होंगी प्रीति जिंटा, पिछले सीजन 10 मैच में 5.78 की औसत से बनाए थे सिर्फ 52 रन

team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus