Virat Kohli: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मौजूदा समय में टीम इंडिया में कई बदलाव होते देखे जा रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं और युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल रही है। इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि विराट कोहली (Virat Kohli) को भी रिप्लेस करने का दम रखता है। इस खिलाड़ी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 16 शतक जड़े हैं तो वहीं औसत 52 से भी ज्यादा का है। आइए आपको भी बताते हैं इस खूंखार खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- संजू सैमसन की छुट्टी करने आया ये खूंखार विकेटकीपर, अब टीम इंडिया में जल्द एंट्री कर हमेशा के लिए कर देगा उनकी छुट्टी
कोहली को रिप्लेस करने का दम रखता है ये बल्लेबाज
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया में रिप्लेस कर पाना किसी भी खिलाड़ी के बस की बात नहीं होने वाली है। कोहली अपने पीछे इतनी बड़ी लेगेसी छोड़कर जा रहे हैं कि किसी भी प्लेयर के लिए उनकी बराबरी कर पाना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि प्रदर्शन के दम पर उनकी बराबरी करने का दम रखता है। इस खिलाड़ी का नाम बाबा इंदरजीत है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाबा इंदरजीत का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
घरेलू क्रिकेट में इंदरजीत का प्रदर्शन
बाबा इंदरजीत (Baba Indrajith) ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5545 रन बनाए हैं। 81 मैचों की 121 पारियों में उनके बल्ले से 52.31 की औसत से रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने लंबी पारियां भी खेली हैं और तमिलनाडु के लिए 16 शतकों के साथ 29 अर्धशतक जड़े हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं तो बाबा इंदरजीत को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में अपनी फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरे पर उन्होंने एक शतक जरूर जड़ा है लेकिन इसके अलावा वो कई भी बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं दिखे हैं। 3 मैचों की 5 पारियों में उनके बल्ले से केवल 126 रन आए हैं और उनका औसत 31.50 का रहा है। खराब प्रदर्शन के चलते उनके टेस्ट औसत में भी लगातार गिरावट हो रही है जो कि अब 47.49 का रह गया है।
यह भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, मैदान छोड़ने को मजबूर हुआ मैच विनर, चोट ने बढ़ाई टेंशन