ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (Team India) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेली जा रही है। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए काफी अहम है। इस सीरीज के बचे दो मुकाबलों में जिस टीम का दबदबा रहेगा वहीं टीम सीरीज जीतने में कामयाब रहेगी। मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया के एक मैच विनर खिलाड़ी को बीच मैच में ही मैदान छोड़ के जाना पड़ा। इस खिलाड़ी के बाहर जाने से टीम इंडिया के लाखों फैंस को झटका लगा है।
टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका
मेलबर्न में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है। लेकिन मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में इंजर्ड हुए हैं और फीजियो के साथ मैदान छोड़कर गए हैं।
बुमराह की चोट कितनी गंभीर?
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज संघर्ष करते हउए नजर आए। इसी के साथ अगर कोई गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर पाया तो वो जसप्रीत बुमराह ही थे। लेकिन दिन के आखिरी सेशन के दौरान हुए ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उनको कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने फीजियो के साथ मैदान छोड़ दिया। हालांकि बाद में वो दोबारा वापसी करते हुए भी नजर आए और गेंदबाजी भी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए।
बुमराह पर निर्भर टीम इंडिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह के ऊपर ही निर्भर नजर आ रही है। बुमराह ने अब तक इस सीरीज में 24 विकेट हासलि कि हैं और वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा टीम इंडिया के कोई भी गेंदबाज पूरी तरह से लय में नजर नहीं आ रहा है। बुमराह के बाद सिराज ने अब तक इस सीरीज में 13 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अगर बुमराह इंजरी का शिकार होते हैं तो टीम इंडिया के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो जाएगी।
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे सिर्फ ये 4 तेज गेंदबाज, सिराज-शमी बाहर, इन 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री