Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय बदलाव का दौर चल रहा है और कई खिलाड़ी टीम से लगातार अंदर बाहर हो रहे हैं। बीते कुछ समय में टीम इंडिया के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है और लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह टीम इंडिया में पक्की नजर नहीं आ रही है। एक खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन की छुट्टी करने के लिए तैयार हो रहा है। जल्द ही इसकी टीम इंडिया में एंट्री होते ही हमेशा के लिए संजू सैमसन की छुट्टी हो जाएगी…
यह भी पढ़िए- तनुष कोटियन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था अश्विन की जगह का असली हकदार, लेकिन गंभीर ने सौतेला व्यवहार कर नहीं भेजा बुलावा
संजू सैमसन की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाजी और विकेटकीपर की भूमिका में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बीते कुछ समय में उनका (Sanju Samson) प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार रहा है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 2 शतक भी जड़े थे। लेकिन एक खूंखार खिलाड़ी के फॉर्म में आने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। ईशान किशन (Ishan Kishan) की किसी भी वक्त टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
ईशान किशन की फॉर्म में वापसी
विकेटकापरी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। वन-डे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। झारखंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 134 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। आपको बता दें साल 2023 में ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार मुकाबला खेला था।
इसके बाद उनको बीसीसीआई के साथ हुए विवाद के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था। लेकिन अब जिस तरह से लगातार वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए सेलेक्टर्स उनकी वापसी करा सकते हैं। ऐसे में वो भारतीय में अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो संजू सैमसन (Sanju Samson) का पत्ता हमेशा के लिए कट सकता है।
टीम इंडिया के लिए ईशान का प्रदर्शन
ईशान किशन ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे पहले डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने वन-डे और टेस्ट में भी डेब्यू करने का मौका मिल था। भारत की तरफ से ईशान उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं जिन्होंने वन-डे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है। 27 वन-डे मुकाबलों की 24 पारियों में उनका उन्होंने 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। तो वहीं टी20 की बात करें तो 32 पारियों में उनके नाम 796 रन दर्ज हैं।