तनुष कोटियन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था अश्विन की जगह का असली हकदार, लेकिन गंभीर ने सौतेला व्यवहार कर नहीं भेजा बुलावा

टीम इंडिया ने अश्विन की जगह तनुश कोटियन (Tanush Kotian) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाया है। लेकिन क्या अश्विन की जगह तनुश कोटियन ही टीम इंडिया के पास विकल्प थे। तनुष कोटियन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी...

author-image
CAH Cricket
New Update
Tanush Kotian

Tanush Kotian: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्वनि (R Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था।टीम इंडिया ने उनकी जगह अब तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाया है। लेकिन क्या अश्विन की जगह तनुश कोटियन ही टीम इंडिया के पास विकल्प थे। तनुश कोटियन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी था रविचंद्रन की जगह का असली हकदार…

यह भी पढ़िए- RCB के लिए आई गुड न्यूज, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने बल्ले से मचाया हल्ला, मात्र इतनी गेंद में ठोके नाबाद 83 रन

कोटियन को मिली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जगह

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में गाबा के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी जगह अब तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को भारतीय दल में शामिल किया गया है। तनुश कोटियन को पहली बार टीम इंडिया के साथ जुड़ने का मौका मिल है। 

अश्विन की जगह का असली हकदार

Tanush Kotian

तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को टीम इंडिया की तरफ से मेडनकॉल आया है लेकिन इसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि तनुश कोटियन के जगह अक्षर पटेल को टीम इंडिया में क्यों शामिल नहीं किया गया। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है।

लेकिन इसके बाद भी उनको इंडियन मैनेजमेंट तरजीह नहीं दे रहा है। अक्षर ने टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 646 रन को वहीं 55 विकेट भी दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में अक्षर ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। 

तनुष कोटियन का घरेलू प्रदर्शन

तनुष कोटियन (Tanush Kotian) को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। तनुश कोटियन गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उन्होंने 41.21 का औसत से 1525 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 101 विकेट दर्ज हैं। इसी के चलते उनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बुलाया गया है। हालांकि वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के टीम में होने के चलते उनको प्लेइंग 11 में जगह मिल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- बुमराह कप्तान, जडेजा, शमी, सूर्या और हार्दिक की वापसी, इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India! रोहित शर्मा बाहर!

tanush kotian r ashwin team india ind vs aus axar patel