आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में कुछ दिनों पहले साउदी अरब से जिद्दा शहर में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस बार का मेगा ऑक्शन में कई रिकॉर्ड बने और आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ऑक्शन बनकर सामने आया है। आरसीबी के लिए भी इस बार का मेगा ऑक्शन शानदार रहा और टीम ने इस बार कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है। इसी बीच आरसीबी के लिए अच्छी खबर सामने आई है, उनकी टीम में शामिल हुए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बल्ले से 83 रनों की कमाल की पारी खेली है…
यह भी पढ़िए- अगर भारत ने 3-1 से जीता बॉर्डर-गावस्कर, तो इन 2 टीमों के बीच होगा WTC FINAL, समझें पूरा गणित
क्रुणाल पांड्या ने बल्ले से मचाया हल्ला
भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपनी टीम के लिए बल्ले से कमाल की पारी खेली है। केरल के खिलाफ खेलते हुए क्रुणाल पांड्या ने केवल 54 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी इस पारी के दम पर बड़ौदा की टीम ने मैच में मजबूत स्तिथि में पहुंची है।
क्रुणाल पांड्या ने खेली कप्तानी पारी
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ौदा के लिए कप्तानी करते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में हुई सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी वो टीम की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने टीम के लिए ऑलराउंड खेल दिखाया था। विजय हजारे ट्रॉफी में भी बड़ौदा के लिए उनका प्रदर्शन जारी है। इस बार के मेगा ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने खरीदा है और टीम को उनसे काफी उम्मीदें भी होंगी। आऱसीबी अब तक आईपीएलका खिताब नहीं जीत पाई है।
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलेंगे क्रुणाल
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) आईपीएल 2025 में आरसीबी की जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस बार हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले क्रुणाल पांड्या मुंबई और लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए नजर आ चुके हैं। उनका प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है। आरसीबी को इस बार आईपीएल में क्रुणाल पांड्या से काफी उम्मीदें होंगी। हो सकता है कि इस बार आरीसीबी का खिताब का सूखा भी खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट के लिए रोहित-गंभीर ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान!, इन 3 खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली