मेलबर्न टेस्ट के लिए रोहित-गंभीर ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान!, इन 3 खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली

मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। मेलबर्न की पिच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया नए रंग में इस मुकाबले में उतर सकती है। तो चलिए आपको...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs AUS

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज 3 मैचों के बाद काफी अहम पड़ाव पर खड़ी हुई है। इस सीरीज का चौथा मुकाबले मेलबर्न के मैदान पर होने वाला है दहा पिछले दौरों पर हुए मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। मेलबर्न की पिच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया नए रंग में इस मुकाबले में उतर सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं…

यह भी पढ़िए- रोहित-राहुल चोटिल होकर बाहर! अभिमन्यु-यशस्वी करेंगे ओपनिंग, नंबर-6 पर सरफराज, मेलबर्न टेस्ट के लिए बदली भारत की प्लेइंग XI

जडेजा की जगह सुंदर की हो सकती है वापसी?

IND vs AUS

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज (IND vs AUS) के तीसरे मुकबाले में टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा को बतौर स्पिन ऑलराउंडर प्लेइंग-XI में शामिल किया था। पहले दो मैचों से बाहर रहे जडेजा ने तीसरे मैच में मौका मिलते ही बल्ले से कमाल की पारी खेलते हुए अर्धशतक भी जड़ा था। लेकिन मेलबर्न में होने वाले चौथे मुकाबले में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है। पहले मैच में खलेत हुए उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे तो वहीं बल्ले से अहम रन बनाए थे। 

मेलबर्न में सिराज हो सकते हैं प्लेइंग-XI से बाहर!

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इस सीरीज (IND vs AUS) में ठीक ठाक रहा है। इस सीरीज में अब तक उन्होंने 6 पारियों में 13 विकेट झटके हैं। लेकिन अभी तक उनकी गेंदबाजी में कोई खास धार नजर नहीं आई है। इसी के चलते पूरा दवाब बुमराह के ऊपर ही नजर आ रहा है। मेलबर्न में होने वाले मुकाबले में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता है। इंडिया ए के साथ खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। 

सरफराज की हो सकती है एंट्री!

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज (IND vs AUS) में 3 नंवबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल का बल्ला अभी तक 4 पारियों में खामोश ही नजर आया है। पहले मुकाबले में चोट के चलते उनको मौका नहीं मिल पाया था लेकिन इसके बाद खेले दो मुकाबलों में उनके बल्ले से केवल 60 रन ही निकले हैं। इसके अलावा भारत के बाहर उनके बल्ले से आखिरी बार अरदशतक ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर ही आया था। इसी के चलते उनकी जगह सवालों के घेरे में नजर आ रही है। उनकी जगह टीम में सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- अगर भारत ने 3-1 से जीता बॉर्डर-गावस्कर, तो इन 2 टीमों के बीच होगा WTC FINAL, समझें पूरा गणित

Washington Sundar Prasidh Krishna Rohit Sharma ind vs aus Melbourne cricket ground