टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज काफी अहम है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की करनी है तो इस सीरीज के बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी और सीरीज पर 3-1 से कब्जा करना होगा।
अगर ऐसा हो जाता है तो भारत के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में कौन सी टीम नजर आने वाली है। फिलहाल इस रेस में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें बनी हुई हैं। आइए आपको समझाते हैं WTC फाइनल का पूरा समीकरण…
भारत ने 3-1 से जीता बॉर्डर-गावस्कर, तो क्या होगा समीकरण!
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज 3 मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह पक्की करनी है तो इस सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो ही टीम इंडिया बिना किसी के सहारे लगातार तीसरी बार WTC फाइनल खेलती हुई नजर आ सकती है। इससे पहले हुए दोनों फाइनल टीम इंडिया खेल चुकी है लेकिन खिताब नहीं जीत पाई।
ऑस्ट्रेलिया या अफ्रीका कौन पहुंचेगा फाइनल?
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ खेली जा रही सीरीज के बाद श्रीलंका के साथ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत से हारने के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से भी हार जाती है तो इस बार वो फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाएगी। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल एक मैच में ही जीत हासिल करनी है।
इन 2 टीमों के बीच होगा WTC FINAL
ऑस्ट्रेलिया अगर आगामी तीन मुकाबलों में हार जाती है तो सीधे तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर हो जाएगी। भारत इस सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करने के साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को केवल एक मुकाबला जीतना है और वो फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। ऐसी स्तिथि में लॉर्ड्स में होने वाला फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होता हुआ दिखाई दे सकता है।
यह भी पढ़िए- अश्विन के बाद अब इस खिलाड़ी के संन्यास लेने का है अगला नंबर, 7 जनवरी को BGT खत्म होते ही फैंस को रूला जाएगा ये दिग्गज