पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा राशि लेकर उतरे थे। पंजाब की टीम ने इस बार केवल दो खिलाड़ियों को ही रीटेन किया था और ऑक्शन में उनके पास पर्स में 110.50 करोड़ रुपये थे। पंजाब के मैनेजमेंट ने इस पैसों का सही इस्तमाल करते हुए शानदार टीम बनाई है। लेकिन पंजाब की टीम ने एक खिलाड़ी को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है और उसे लेकर मैनेजमेंट परेशान नजर आ रहा है। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इस खिलाड़ी को खरीदकर जरूर पछता रही होंगी क्योंकि पिछले सीजन में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था और 10 मैच में 5.78 की औसत से सिर्फ 52 रन ही बनाए थे…
4.20 करोड़ रूपये में खरीदा खिलाड़ी
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की पंजाब किंग्स ने इस बार हुए मेगा ऑक्शन की सबसे सफल टीम भी कही जा सकती है। टीम ने शशांक सिंह 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ में रीटेन किया था। इसके बाद ऑक्शन में मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा जो कि आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। इसी के साथ पंजाब ने एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल पर भी दांव खेला है और उनको 4.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
मैक्सवेल का फॉर्म टीम के लिए चिंता
ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2025 के लिए एक बार फिर से पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है। इससे पहले साल 2014 से लेकर 2017 तक वो टीम के लिए खेल चुके हैं और उनके दम पर टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था। लेकिन इस बार उनका फॉर्म सवालों के घेरे में नजर आ रहा है। पिछले सीजन आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में केवल 5.78 की औसत से 52 रन ही बनाए थे। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को उनसे इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जरूरी रहेगी क्योंकि टीम ने उनको 4.20 करोड़ में खरीदा है।
पंजाब की लिए खेल चुके हैं मैक्सवेल
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने टीम के लिए साल 2014 में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन के दम पर पंजाब की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया और इसमें सबसे अहम भूमिका उन्हीं ने निभाई थी। 16 मैचों में 34.50 की शानदरा औसत के साथ उन्होंने 552 रन बनाए थे औऱ इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 187.75 का रहा था। 2017 में टीम से बाहर जाने के बाद मैक्सवेल को 2020/21 में एक बार फिर से पंजाब में शामिल किया गया था लेकिन उनका बल्ला इस पूरे सीजन खामोश ही रहा था।