KKR: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में इस बार हर एक टीम नए सिरे से टीम खड़ी कर चुकी है और खिताब जीतने के लिए तैयार नजर आ रही है। पिछले साल हुए आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार टीम में के लिए सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। केकेआर (KKR) ने इस बार के ऑक्शन में एक भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीद पाए जो कि कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल सके। इसी के चलते अब अपनी गलती को सुधारने के लिए कौड़ियों के भाव में खरीदे इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है, तो वहीं 23 करोड़ी खिलाड़ी के हाथ निराशा लगी है…
यह भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, मैदान छोड़ने को मजबूर हुआ मैच विनर, चोट ने बढ़ाई टेंशन
KKR का कैसा रहा मेगा ऑक्शन
कोलकाता नाइट राइडर (KKR) के मेगा ऑक्शन की बात करें तो इस बार मैनेजमेंट रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदने में सफल नजर नहीं आई। कोलकाता ने ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को सबसे महंगा 23.75 खरीदा था लेकिन उनको टीम कप्तान नहीं बनाना चाहेगी। मेगा ऑक्शन के बाद केकेआर की टीम के ऊपर कई सवाल भी खड़े हो रहे थे। श्रेयस अय्यर के लिए ऑक्शन में केवल 10 करोड़ तक जाने वाली केकेआर वेंकटेश के लिए 23 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर दिए।
ऐसे में एक समय लगा कि उन्हें फ्रेंचाइजी कप्तानी सौंपना चाहती है, इसके बारे में जब वेंकटेश से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि अगर उन्हें ये जिम्मेदारी मिलती है तो वो इसे निभाना भी चाहेंगे। लेकिन उनके पास अभी वो अनुभव नहीं है जिसके दम पर उन्हें कमान सौंपी जाए, ऐसे में उनका इस सीजन खाली हाथ रह सकता है।
कौन बनेगा KKR का कप्तान?
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर (KKR) के लिए इस बार सबसे बड़ी दिक्कत कप्तानी की समझ आ रही है। सबसे महंगे खरीदे हुए वेंकटेश अय्यर को टीम कप्तान नहीं बनाना चाहेगी और पिछली बार टीम को खिताब जिताना वाले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। केकेआर के पास अब कप्तान बनाने के लिए अजिंक्या रहाणे का विकल्प सामने आ रहा है। रहाणे को मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो कि उनका बेस प्राइज भी था।
रहाणे को मिल सकती है कप्तानी!
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) को आईपीएल 2025 में केकेआर (KKR) की कप्तानी मिल सकती है। रहाणे को पहले राउंड के ऑक्शन में किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन केकेआर ने उन्हें फाइनल राउंड में बेस प्राइज पर खरीदा था। केकेआर (KKR) के मैनेजमेंट का रहाणे को खरीदने का कोई प्लान नहीं था लेकिन बाद में ऑक्शन खराब होने के चलते उनको मजबूरी में खरीदना पड़ा।
अब तो नौबत ये पहुंच चुकी है कि रहाणे ही टीम के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। अजिंक्य रहाणे को कमान देने की एक बड़ी वजह यह भी है कि वो खूंखार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपने से फ्रेंचाइजी गुरेज नहीं करेगी। उन्हें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव रहा है। इतना ही नहीं हाल ही में हुई घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। 8 पारियों में उन्होंने 58 की औसत से 469 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 168 का रहा था। उन्होंने टीम को ट्रॉफी भी जिताई थी।