टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। ये सीरीज तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में शामिल बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बल्ले से कमाल करते हुए शानदार पारी खेली। गिल ने अपनी इस पारी के दौरान मात्र इतनी गेंदों में 268 रन बना डाले। उनके बल्लेबाजी करते समय कोई भी गेंदबाज अपनी लय में नजर नहीं आया था।
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे सिर्फ ये 4 तेज गेंदबाज, सिराज-शमी बाहर, इन 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री
शुभमन गिल का कमाल प्रदर्शन
भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शामिल शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2018 में रणजी मुकाबले खेलते हुए कमाल की पारी खेली थी। पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 268 रनों की पारी खेल डाली। पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तमिनाडु के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई कर डाली। शुभमन गिल ने इस मैच में 328 गेंदे खेलते हुए 268 रन बनाए।
तिहरा शतक लगाने से चूके गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास मौका था कि वो इस मैच में तिहरा शतक जड़ सकते हैं, लेकिन वो चूक गए। गिल ने अपनी इस पारी के दौरान 513 मिनट का समय क्रीज पर बिताया और 29 चौके, 4 छक्कों की मदद से 268 रन कूट डाले। ओपनिंग करने उतरे गिल ने टीम के लिए एक छोर को संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ बने हुए हैं लेकिन वो अभी तक अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।
फॉर्म की तलाश में शुभमन गिल
टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी फॉर्म तलाशते हुए नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल अब तक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आ रहे हैं। गिल ने अब तक इस सीरीज में दो मुकाबले खेले हैं जिनकी 3 पारियों में उनके बल्ले से केवल 60 रन ही निकले हैं। सेना देशों में उनका प्रदर्शन बीते काफी समय से सवालों के घेरे में बना हुआ है। मेलबर्न मुकाबले से उनको फॉर्म के चलते ही प्लेइंग 11 से बाहर भी कर दिया गया।
यह भी पढ़िए- संजू सैमसन की छुट्टी करने आया ये खूंखार विकेटकीपर, अब टीम इंडिया में जल्द एंट्री कर हमेशा के लिए कर देगा उनकी छुट्टी