तीनों फॉर्मेट में किन भारतीय बल्लेबाजों का रहा है सेना देशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन?

author-image
Sonam Gupta
New Update
saurav tendulkar

किसी भी खिलाड़ी के लिए विदेशी परिस्थितियों में प्रदर्शन करना मुश्किल होता है। अब यदि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की बात करें, तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए सेना देशों में प्रदर्शन करना आज भी बड़ी बात मानी जाती है। मगर क्या आप जानते हैं कि किस फॉर्मेट में किस भारतीय बल्लेबाज ने सेना देश में सर्वाधिक रन बनाए हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको आंकड़े बताते हैं कि किस बल्लेबाज ने सेना देश में सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में बनाए 241*

team india

Team India के दिग्गज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सेना देश में सबसे बड़ी पारी खेली थी। ये पारी तेंदुलकर ने 2003-2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच में खेली थी। उस मैच में तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व स्तरीय गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 241* रन बनाए थे। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए और सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में अपना करियर समाप्त किया।

इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर राहुल द्रविड़ ने बनाया है। द्रविड़ भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल ने भी 2003-2004 वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही सेना देश में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने एडिलेट टेस्ट मैच में 233 रन बनाए थे।

241* - Sachin
233 - Dravid

वनडे में सौरव गांगुली का सबसे बड़ी स्कोर

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली को विदेशी धरती पर भारत को फाइट बैक कराने के लिए जाना जाता है। गांगुली ने अपने वनडे करियर में 311 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11363 रन बनाए। गांगुली ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। ये विश्व कप का मुकाबला था, जो इंग्लैंड में आयोजित हुआ था।

वहीं भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव  ने विदेशी सरजमीं पर 175* रन की पारी खेली थी। जिम्वाब्बे के खिलाफ ये मैच 1983 ऐतिहासिक विश्व कप मुकाबले में विदेशी सरजमीं पर वनडे की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

183 - Ganguly
175* - Kapil Dev

केएल राहुल ने T20I

TEAM INDIA

Team India के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने शानदार करियर की शुरुआत शानदार की। 2018 में इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल ने मेनचेस्टर के मैदान पर खेले गए T20I मुकाबले में 101* की सबसे बड़ी पारी खेली। राहुल उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों में शुमार हैं जिन्होंने T20I में भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर शतक लगाया है। T

eam India के लिए T20I क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर ही ब्रिस्टल के मैदान पर 100* रन की पारी खेली थी और वह T20I में विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

101* - Kl Rahul
100* - Rohit

टीम इंडिया राहुल द्रविड़