इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, गंभीर ने केएल राहुल को निकालकर जय शाह के दुश्मन की कराई वापसी

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल लंबे (KL Rahul) समय से अपने फ़ॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर है, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग उठ रही है। वहीं, अब गौतम गंभीर IND vs ENG टी20 सीरीज में उनकी जगह जय शाह के दुश्मन को दे सकते हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul   (1)

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से अपने खराब फ़ॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में वह बतौर बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। इसके बाद से ही उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है। इस बीच अब दावा है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर केएल राहुल (KL Rahul) का टीम से पत्ता काट सकते हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी जगह ले सकता है।

केएल राहुल का कटेगा टी20 से पत्ता 

KL Rahul

अगले साल जनवरी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। 22 जनवरी से 2 फरवरी तक इस श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से वह अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से सभी को निराश करते नजर आ रहे हैं।

दिसंबर 2023 के बाद से ही उनके बल्ले से शतक नहीं आया है। घर पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि उनका टी20 क्रिकेट से हमेशा के लिए पत्ता कट सकता है। 

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 

केएल राहुल (KL Rahul) को लंबे समय से टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। साल 2022 में उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह टी20 टीम में युवा बल्लेबाज ईशान किशन का चयन हो सकता है।

पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में तूफ़ानी प्रदर्शन कर वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए दिसंबर 2023 के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया, जो कि उन्हें काफी महंगा पड़ा। लेकिन उनके शानदार कमबैक को देखते हुए गौतम गंभीर टीम इंडिया में फिर से उनकी वापसी करा सकते हैं।

BCCI के आदेशों को नजरअंदाज करने की भुगत रहा है सजा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) का चयन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गया था। लेकिन टी20 सीरीज के दौरान उन्हें बेंच गर्म करना पड़ा। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने उनसे पहले केएल राहुल (KL Rahul) को तवज्जो देने का फैसला किया। इससे निराश होकर ईशान किशन ने बीसीसीआई से मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक मांगा और टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापसी ले लिया।

हालांकि, इस दौरान उन्होंने टेलीविजन शो और इवेंट में शिरकत में की, जिसके बाद बीसीसीआई ने ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया। लेकिन वह इसको नजरअंदाज कर आईपीएल की तैयारियों में लग गए। परिणामस्वरूप, जय शाह ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ टीम से भी बाहर कर दिया। 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा की हुई छुट्टी

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के 15 सदस्यीय टीम में से 12 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी खेलेंगे, एक नजर में देखें टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

kl rahul team india jay shah ISHAN KISHAN Gautam Gambhir Ind vs Eng