2 टेस्ट के लिए भारत दौरे पर आएगी अफ्रीका टीम
सूर्यकुमार यादव की कप्तामी में टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया. वहीं अब फ्यूचर टूर प्लान (PTP) के मुताबिक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारतीय दौरे पर आना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. जिसकी शुरुआत अगले साल नवंबर से दिसंबर के बीच में होनी है. जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर युवा टीम को मैदान पर उतार सकते हैं.
इन 3 सीनियर खिलाड़ियों की Team India से हो सकती है छुट्टी
साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो होम टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉप कर युवाएं को चांस देने पर और उन्हें तैयार करने पर जोर दिया जाएगा. हाल ही में इन दिग्गजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन किया था. अगर यही हाल आगे भी जारी रहा तो इन खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की गाज गिरना स्वाभाविक है.
इन युवा खिलाड़ियों के पास होगा गोल्डन चांस
टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ महीनों में युवा खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी टीम इंडिया (Team India) के लिए पेश की है. अफ्रीका दौरे पर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल को पारी शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. जबकि मध्य क्रम में सरफ़राज़ खान, देवदत्त पडिक्कल अहम किरदार अदा करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी टेस्ट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए पूरी तरह सक्षम है. इनके अलावा तनुष कोटियान, नितीश रेड्डी और रमनदीप को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है.