हार्दिक पांड्या की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा की हुई छुट्टी

Published - 18 Nov 2024, 07:54 AM

Hardik Pandya's might be the captain of Team India in Champions Trophy 2025 Rohit Sharma will out of...

Rohit Sharma: साल 2017 के बाद पहली बार अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन किया जा रहा है। 2025 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन भी है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरु कर दी है। बीसीसीआई (BCCI) चैंपियंस ट्रॉफी को मद्देनजर रखते हुए इस बार भारतीय टीम में कई बदलाव करने वाला है। इसमें नए कप्तान की नियुक्ति सबसे ज्यादा चर्चा में है। कयास हैं कि बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान के तौर पर देख रहा है। क्या है पूरी खबर, आइये इस पर डालते हैं एक नजर...

यह भी पढ़ेंः 15 करोड़ में गुजरात के हुए सुंदर, तो रद्दी के भाव बिके ईशान-पृथ्वी शॉ, IPL 2025 नीलामी में इन खिलाड़ियों का रहा बुरा हाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से होगी Rohit Sharma की छुट्टी!

ct

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का विजेता बनने के साथ ही घोषणा कर दी गई थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। लेकिन अब स्थिती बदल चुकी है।

हिटमैन पर संन्यास लेने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ मुकाबलों में बतौर कप्तान और खिलाड़ी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ता है तो वह सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है जिम्मेदारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला करते हैं तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त कर सकता है। पांड्या वनडे क्रिकेट में रोहित के बाद भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार है। उनके पास कप्तानी का अनुभव भी हैं। पांड्या ने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 2 मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पर सस्पेंस

आईसीसी (ICC) के इस टूर्नामेंट की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की भागेदारी को लेकर भारी घमासान मचा हुआ है। बीसीसीआई ने साफ तौर पर आईसीसी को सूचित कर दिया है टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। जिसके बाद आईसीसी ने पीसीबी (PCB) से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात कही है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए फिलहाल राजी नहीं है। ऐसे में अब देखने होगा की आने वाले समय में आईसीसी क्या बड़ा निर्णय लेता है।

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने कर दी शर्मनाक हरकत, ICC ने लिया बड़ा एक्शन, निकल गई PCB की सारी हेकड़ी

Tagged:

team india Rohit Sharma hardik pandya ICC Champions Trophy 2025