वर्ल्ड कप 2023 के 15 सदस्यीय टीम में से 12 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी खेलेंगे, एक नजर में देखें टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में 2023 विश्व कप के 12 खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ct squad

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन इस बार पड़ोसी देश पाकिस्तान में होना है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरु कर दी है। टीम कॉम्बिनेशन को अभी से मजबूत किया जाने लगा है। कुछ ही समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर सकता है। इस टूर्नामेंट की बात करें तो टीम इंडिया के स्क्वाड में 3 खिलाड़ियों को छोड़कर उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलेगा, जो 2023 के विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना

Champions Trophy 2025 में मिलेगी 2023 विश्व कप के 12 खिलाड़ियों को जगह 

team india

भारतीय टीम ने पिछले वनडे विश्व कप में गजब का प्रदर्शन किया था। हालांकि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उन्हीं के घर में हराकर विश्व कप पर कब्जा जमाया था लेकिन पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ी विपक्षियों पर हावी रहे थे। भारत ने 2023 में टूर्नामेंट के 10 मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बोर्ड 2023 विश्व कप की टीम के 12 सदस्यों को मौका दे सकता है।

इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह 

जिन 3 खिलाड़ियों के स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा, उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम शामिल हैं। ये तीनों ही दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि 2023 में रोहित शर्मा भारत के कप्तान थे। उन्होंने 11 मुकाबलों में 597 रन बनाए थे।

वह दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। जबकि विराट कोहली 11 मैचों में 765 रन बनाने के साथ पिछले विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इन तीनों के रिटायरमेंट लेने की बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि युवाओं को तैयार किया जाए और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिये जाए। ताकि भविष्य में भारतीय टीम का खतरनाक रूप बरकरार रहे। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में युवा ब्रिगेड देखने को मिल सकती है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6.... ऑस्ट्रेलिया के इस गंजे बल्लेबाज ने वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश, इतिहास रचते हुए ODI में खेली 229 रन की ऐतिहासिक पारी

team india shubman gill Champions trophy 2025