दक्षिण अफ्रीका के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
दक्षिण अफ्रीका के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है, अब तक खेले गए 3 मुकाबले में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. इस सीरीज़ के बाद मेन इन ब्लू साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आगाज़ किया जाएगा. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने 30 नवंबर को सभी फॉर्मेट का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के बाद इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए भारत आएगी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का संभावित दल कुछ इस प्रकार हो सकता है.

इन बल्लेबाज़ों को मिल सकता है मौका

IND vs ENG

दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. माना जा रहै है कि इंग्लैंड के खिलाफ भी बीसीसीआई कुछ इस प्रकार की टीम उतार सकती है. बल्लेबाज़ों की बात करें तो सीनियर खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज़ों को मौका मिल सकता है. वहीं युवा बल्लेबाज़ों में ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद हैं. इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

इन गेंदबाज़ों पर होंगी नज़रें

दक्षिण अफ्रीका के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 25 जनवरी से होने वाला है, जबरि आखिरी मुकाबला 7 मार्च को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा. इस  सीरीज़ के लिए स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा आर अश्विन, रवींद्र जडेजा के अलावा कुलदीप यादव को मिल सकता है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है. इन गेंदबाज़ों को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी चयानित किया गया है.

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ा, सदमे में क्रिकेट फैंस