IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, यशस्वी-शुभमन की वापसी, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

Published - 07 Nov 2024, 11:39 AM

IND vs ENG T20

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने के बाद भारतीय टीम का इंग्लैंड से सामना होगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में पहला टी20 मैच होगा। IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा में अभी काफी समय बाकी है। इस बीच खबर आ रही है कि इस सीरीज में कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है, जिसके चलते युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम के बारे में...

आवेश खान का कटेगा टीम से पत्ता

आवेश खान का कटेगा टीम से पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। 22 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली इस श्रृंखला की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है। बोर्डर गवस्कर ट्रॉफी 2024-25 के खत्म होने के बाद IND vs ENG टी20 सीरीज का आगाज होगा। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में चार स्टार्स खिलाड़ियों को जगह मिलने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है।

4 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

4 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद से ही कोई टी20 मैच नहीं खेला है। जबकि शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने अपना आखिरी टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इन चारों के अलावा टीम में मयंक यादव की वापसी हो सकती है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। इसकी वजह से युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनका टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 23 मैच की 22 पारियों में 25 विकेट झटकी है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी जा सकती है। संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर रूप में मौका दिया जाएगा। घरेलू क्रिकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित कर वॉशिंगटन सुंदर ने टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। यश दयाल और अर्शदीप सिंह के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, और यश दयाल।

यह भी पढ़ें: 1 मैच खिलाकर Rohit Sharma ने जिसे किया बाहर, उसने ऑस्ट्रेलिया में मचाया हाहाकार, 167 गेंदों में बनाए इतने रन

यह भी पढ़ें: ''जब मैं 19 साल का था..'' मुंबई ने Jasprit Bumrah को किया रिटेन तो भावुक हुए जस्सी, फ्रेंचाइजी के लिए कहीं ये दिल छू लेने वाली बात

Tagged:

Ind vs Eng Sanju Samson Mayank Yadav IND vs ENG 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर