jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर को बीसीसीआई को सौंप दी है. मुंबई मेंगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराहस सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा को रिटेन किया है. फ्रेंचाइडी ने रिटेशन किए गए खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा रकम जसप्रीत बुमराह (jasprit Bumrah) पर खर्च की है.
मुंबई ने बुमराह को 18 करोड़ में रिटेन किया है. उसके आस पास कोई भी खिलाड़ी नहीं हैं. रिटेंशन के बाद मुंबई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दिल जीत लेने वाले कई बड़े खुलासे किए.
रिटेंशन के बाद jasprit Bumrah ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
जसप्रीत बुमराह (jasprit Bumrah) मॉर्डन क्रिकेट में दुनिया के सफल और कामयाब गेंदबाजों में एक हैं. बुमराह अपी गेंदबाजी से किसी भी कंडीशन में मैच जीताने का माद्दा रखते हैं. यह हम टी20 विश्व कप में देख चुके हैं. उन्होंने वहां से फाइनल मैच जीताया था. जब लोगों ने हार मान ली थी. ऐसा ही वह अपना बेस्ट आईपीएल में देते हैं.
वह छोटी सी उम्र (19 साल) में मुंबई इंडियंस से जुड़ गई गए थे. तब से इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने 18वें सीजन से पहले रिटेन किए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''मैं जब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ा था, उस वक्त मेरी उम्र महज 19 साल थी, लेकिन अब 31 बरस का हो चुका हूं, अब मेरे बच्चे हैं. इस तरह यह यात्रा बेमिसाल रही है. मुंबई इंडियंस ने मुझे रिटेन किया, इससे बेहतर अनुभव हो नहीं सकता.''
''मैं मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हूं''
आईपीएल में हर साल नीलामी होती है. मुबई के साथ हर युवा खिलाड़ी जुड़ते हैं. इस दौरान उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने और बहुत कुछ सीखने का अनुभव मिलता है. जसप्रीत बुमराह (jasprit Bumrah) भी हमेशा युवा गेंदबादों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने वीडियो में आगे बात करते हुए करते हुए कहा,
''अब बहुत सारे युवा खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन रहे हैं, जो मुझसे उम्र में तकरीबन 8-9 साल छोटे हैं. मुझे युवा खिलाड़ियों की मदद करना अच्छा लगता है, क्योंकि मैं ऐसा खुद करता था. हमेशा मेरी कोशिश होती है कि मैं कैसे, कहां और किस तरह अपना योगदान दे सकता हूं. इसके लिए हमेशा तैयार रहता हूं.''
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
👦🏻 ➡️🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 1, 2024
📹 | Watch 𝐑𝐞𝐭𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐢𝐚𝐫𝐢𝐞𝐬 ft. Jasprit Bumrah 🌊#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/v0q4EQfcQe