Ravindra Jadeja: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है.न्यूजीलैंड मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को पहली ही दिन 235 रनों पर रोक दिया. इस दौरान स्पिनर्स गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई और 9 विकेट लिए.
जबकि 1 विकेट तेज गेंदबाज के खाते में आया है. बता दें कि टीम इंडिया बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कीवी बल्लेबाजों के लिए काल बने. उन्होंने 5 विकेट लिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफ में जकर कसीदें पढ़े.
वानखेड़े में Ravindra Jadeja ने झटके 5 विकेट
भारत को शुरुआती 2 मुकाबले में शिकस्त देने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काफी भारत के स्पिनर्स के खिलाफ चढ़कर बैटिंग कर रहे थे. लेकिन, वानखेड़े में कीवी बल्लेबाजों की एक ना चली. स्पिन बॉलिंग के सामने न्यूजीलैंड की टीम छोड़ी सहमी सी नजर आई. क्योंकि, स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजों काफी परेशान किया.
इन दोनों गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पहले दिन मेहमान टीम को 235 रनों पर फारिक कर दिया. जिसमें वाशिंगटन सुंदर 4 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना पंजा खेोला. जडेजा ने 22 ओवर्स में 65 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जड्डू की जमकर तारीफ की.
फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
न्यूजीलैंड 235 रन पर आउट हो गया।
— steve smith(parody) (@VarasangT) November 1, 2024
- जडेजा एक फाइफर के साथ, सुंदर ने चार विकेट लिए। 🇮🇳
रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट के शानदार ऑलराउंडर हैं, जो अपनी गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग में माहिर हैं। वे भारतीय टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
— Hamza Tariq (@rhamzatariq) November 1, 2024
😳😳 MLA कोटे से खेलने वाले देश के एकमात्र खिलाडी टीम का खोटा सिक्का, गड़ेजा ने आज पंजा खोलकर टीम के काम आया #INDvNZ #INDWvNZW #RAVINDRAJADEJA
— Hajju bhunda (@hajjubhunda) November 1, 2024
Ravindra Jadeja GOAT
— Vikram Rathore ™ (@RaviTejaDHF__1) November 1, 2024
Jadeja is back!!!
— Ans-cyclopedia (@abduansu98) November 1, 2024
Jadeja picked his 14th five wicket hauls in test cricket 🔥 #INDvsNZ #RAVINDRAJADEJA pic.twitter.com/uzo3Jv2EMy
100% every time ravindra jadeja fit.. Thats whay?
— Ishaq Bukhari (@Ishaq_Bukharii) November 1, 2024
Welldone sir jadeja
— MANJEET VERMA (@Manjeet_BLP) November 1, 2024
Good comeback from india #RAVINDRAJADEJA pic.twitter.com/wiYptiq2A6