50 लाख के लायक भी नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी IPL 2025 रिटेंशन में मिल गए 4 करोड़, पिछली 7 पारियों में रहा है बुरी तरह फ्लॉप
Published - 01 Nov 2024, 10:11 AM

इस युवा खिलाड़ी को मिले उम्मीदें से कई गुना ज्यादा पैसे
आईपीएल को यूहीं सबसे बड़ी पैसे वाली लीग नहीं कहा जाता है. इस लीग में युवा खिलाड़ी रातों-रात माला माल हो जाते हैं. करोड़पति बनने में पलभर लगता है. वहीं जब 31 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जाकी की तो फैंस हैरान रह गए गिए कि फ्रेंचाइजी ने एक युवा खिलाड़ियों रिटेन करने के लिए 4 करोड़ रूपये खर्च कर दिए.
हम यहां बात कर रहे बंगाल से खेलने वाले अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) की. जिनकी रिटेंशन में चांदी हो गई. बता दें कि आईपीएल 2024 में अभिषेक की सैलरी सिर्फ 20 लाख रुपए थी, लेकिन रिटेंशन में उन्हें चार करोड़ मिले.
IPL से पहले Abhishek Porel का फ्लॉप प्रदर्शन
IPL 2025 के शुरु होने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है. लेकिन अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) ने आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है. पोरेल 18वें सीजन में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, सीजन शुरु होने से पहले उनकी बल्लेबाजी कोई खास नहीं रहा है.
भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. पिछली 7 पारियों में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछली 7 पारियों में 34, 35, 12, 04, 0,0 2 रन बनाए हैं. वहीं पिछले सीजन 14 मैच खेले थे. जिसमें 32.70 की साधारण औसत से 327 रन बनाए थे. लेकिन. इस बार फ्रेंचाइजी को उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर