टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. नीतीश कुमार और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन, एक होनकार खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 1 मैच खेलने के बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब इसी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया.
इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाई अपनी क्लास
टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा है. उससे पहले जूनियर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रही है. इन दिनों भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) के बीच मकॉय में पहला अनऑफिशयल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की.
उन्होंने अपने बल्ले से कंगारू गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया.पहली पारी में देवत्त 36 रनों पर दुर्भाग्यपूर्ण आउट हो गए. लेकिन, दूसरे पारी में उन्होंने अपनी मास्टर क्लास दिखाई. देवत्त 167 गेंदों में 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 120 रनों की बढ़त बना ली है.
Rohit Sharma की कप्तानी में नहीं मिले रहे मौके
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी नें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में तीसरी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इन टेस्ट सीरीज में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को लगातार चांस मिल रहा है, लेकिन, देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को वापसी का मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था.
उसके बाद से उन्हें पडिक्कल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, बता दें कि पहले टेस्ट में देवदत्त अच्छी फॉर्म में दिखें थे. उन्होंने 1 पारी में 65 की शानदार औसत से 65 रन ठोक दिए. यह उनका टेस्ट में भारत के लिए पहला शतक था. उनकी शानदार बैटिंग के लिए बैक किया जाना चाहिए था. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़े: Punjab Kings ने अपने ही मैच विनर से की गद्दारी, IPL 2025 में रिलीज कर चौंकाया, पिछले सीजन लिये थे 19 विकेट